Page Loader
आलिया का खुलासा, 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर संग काम करने के लिए अयान से किया था निवेदन

आलिया का खुलासा, 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर संग काम करने के लिए अयान से किया था निवेदन

Apr 20, 2019
10:22 am

क्या है खबर?

आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपनी हर फिल्म के साथ अच्छा कर रही हैं। आलिया के दुनियाभर में कई सारे फैन्स हैं। लेकिन आलिया खुद रणबीर कपूर के अभिनय की काफी बड़ी प्रशंसक हैं। वहीं, आलिया, रणबीर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' नज़र आने वाली हैं। 'ब्रह्मास्त्र', इस साल की सबसे बड़ी फिल्म में से एक मानी जा रही है। फिल्म में खुद को कास्ट करने को लेकर आलिया ने बड़ा खुलासा किया है।

खुलासा

'रणबीर के साथ हमेशा करना चाहती थी काम'

हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि वह हमेशा से ही रणबीर और अयान मुखर्जी( 'ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर) के साथ काम करना चाहती थीं। वहीं, अयान ने 'ये जवानी है दीवानी' के समय ही 'ब्रह्मास्त्र' के आइडिया को फाइनल कर लिया था। आलिया ने कहा कि उन्होंने अयान से अनुरोध किया था कि वह रणबीर के साथ उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' में कास्ट करें। आलिया ने इस दौरान रणबीर के अभिनय की भी प्रशंसा की।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आलिया,रणबीर और अयान

अभिनय

'रणबीर मेरे पसंदीदा कलाकार हैं और हमेशा रहेंगे'

आलिया ने बताया, "फिल्म में रणबीर के साथ काम करने का अनुभव एकदम अलग है क्योंकि मैं हमेशा से उनकी प्रशंसक रही हूं। वह अपने डेब्यू के समय से ही मेरे पसंदीदा एक्टर रहे हैं और वह हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे क्योंकि वह सच्चे और सहज हैं।" आलिया ने यह भी कहा, "फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने सोचा था कि मैं उनके एक्टिंग प्रोसेस को सीख लूंगी, लेकिन उनका कोई फॉर्मूला नहीं है। वह मेरी ही तरह हैं।"

बयान

'काफी मेहनत करते हैं रणबीर'

रणबीर के अभिनय के बारे में आलिया ने बताया कि वह कैमरा ऑन होते ही किरदार में आ जाते हैं और कैमरा ऑफ होने के बाद वह चॉकलेट खाते हैं, लोगों से बात करते हैं। वह अपने काम पर काफी मेहनत भी करते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान रणबीर-आलिया

को-स्टार

रणवीर के बारे में कहा ये

इस दौरान आलिया ने अपने 'गली बॉय' को-स्टार रणवीर सिंह और 'कलंक', को-स्टार वरुण धवन के बारे में भी बात की। आलिया ने रणवीर के बारे में बात करते हुए कहा कि रणवीर काफी एनर्जेटिक हैं। वे काफी अच्छी दोस्ती भी शेयर करते हैं। आलिया ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि वह और रणवीर एक जैसे ही हैं। वह हीरा इंसान हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

रणवीर के साथ आलिया

बयान

आलिया ने वरुण के बारे में कहा ये

वहीं वरुण के बारे में आलिया ने कहा, "वह मेरा दाहिना हाथ हैं। हमारी दोस्ती बहुत खास है। उसके बोलने से पहले ही मुझे समझ आ जाता है कि वह क्या कहना चाहता है।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

वरुण और आलिया

प्रोजेक्ट्स

इन फिल्मों में आएंगी नज़र

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया की फिल्म 'कलंक' बुधवार को रिलीज़ हुई है। 'कलंक' इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। 'कलंक' में आलिया-वरुण के अलावा आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा आलिया, 'ब्रह्मास्त्र', 'सड़क 2', 'इंशाअल्लाह' और राजा राममौली की 'आरआरआर' में भी नज़र आएंगी। फिल्म में आलिया के साथ अजय देवगन भी दिखाई देंगे।