Page Loader
'रॉकी और रानी...' में सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी 
सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

'रॉकी और रानी...' में सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी 

Jul 25, 2023
05:53 pm

क्या है खबर?

करण जौहर द्वारा निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सुर्खियों में है। इन दिनों आलिया भट्ट और रणवीर सिंह फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। 2 घंटे 48 मिनट की फिल्म में सेंसर बोर्ड (CBFC) ने गालियों पर कट लगाने के साथ ही कुछ शब्दों में बदलाव भी किए हैं। कुल 5 बदलाव करते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। अब आलिया ने फिल्म में लगाए गए कट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 

आलिया ने कहा, "सेंसर बोर्ड ने कुछ छोटी-मोटी कटौती के लिए कहा है और हम इसका पूरी तरह से सम्मान करते हैं, लेकिन इन सब से फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ेगा।" 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में आलिया पहली बार पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं।