'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में पहली बार पत्रकार की भूमिका निभाएंगी आलिया भट्ट
रणवीर सिंह इन दिनों 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनी है। इससे पहले दोनों की जोड़ी 'गली बॉय' में नजर आई थी। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए करण जौहर 7 साल के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। अब खबर कि फिल्म में आलिया पहली बार पत्रकार की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं।
28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "आलिया भट्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में पत्रकार की भूमिका निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं। वो बचपन से ही पत्रकार बनना चाहती थी।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रणवीर एक मिठाई बनाने वाले की भूमिका निभा रहे हैं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।