LOADING...
'इंशाअल्लाह' में 27 साल बड़े सलमान संग जोड़ी बनने पर ट्रोल हुईं आलिया ने दिया जवाब

'इंशाअल्लाह' में 27 साल बड़े सलमान संग जोड़ी बनने पर ट्रोल हुईं आलिया ने दिया जवाब

Apr 09, 2019
02:46 pm

क्या है खबर?

सलमान खान और आलिया भट्ट का करियर इस समय ऊचाइयों पर है। दोनों के पास कई फिल्मों के ऑफर्स हैं। आलिया-सलमान, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में साथ नज़र आने वाले हैं। आलिया और सलमान ने खुद सोशल मीडिया पर 'इंशाअल्लाह' में साथ पेयरिंग होने की जानकारी दी थी। इसके बाद सलमान के अपोजिट फिल्म में आलिया को कास्ट करने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। इस पर आलिया ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इंटरव्यू

'नहीं मिली किसी तरह की आलोचना'

पिंकविला से बातचीत में आलिया ने कहा कि 'इंशाअल्लाह' में सलमान के साथ जोड़ी बनने पर उन्हें किसी तरह की आलोचना झेलनी नहीं पड़ी। आलिया ने कहा कि ना ही सलमान और ना ही संजय को इस तरह की किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आलिया ने यह भी कहा कि मुझे किसी तरह की कोई आलोचना नहीं मिली बस मुझे फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्सुकता है।

डायरेक्टर

'फिल्म के विजन पर रखें भरोसा'

आलिया ने आग कहा कि किसी भी विषय पर बहुत ज्यादा बातें करना भी उत्साह का एक प्रकार ही है और इस पर अटकलें क्यों नहीं होनी चाहिए? आलिया ने साफ करते हुए कहा कि मुझे और न ही सलमान-संजय को ऐसी किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। आलिया ने यह भी कहा कि संजय एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने बहुत बढ़िया फिल्में दी हैं। हमें बस उन पर और उनके विजन पर भरोसा रखना चाहिए।

जानकारी

लोगों ने कहा था ये

दरअसल, 'इंशाअल्लाह' में आलिया और सलमान की जोड़ी बनने पर लोगों ने ट्रोल किया था। सलमान, आलिया से 27 साल बड़े हैं। लोगों का कहना था दोनों के बीच इतना ज्यादा एज गैप सही नहीं है और ये जोड़ी पर्दे पर जमेगी नहीं।

ट्विटर पोस्ट

आलिया ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

फिल्म

19 साल बाद साथ काम करने जा रहे सलमान-संजय

बता दें कि यह पहली बार है जब आलिया, संजय की फिल्म में काम करने जा रही हैं। वहीं, इसके पहले सलमान ने संजय के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम किया था। फिल्म में सलमान लीड रोल में थे। फिल्म 1999 में आई थी। इसमें सलमान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन भी थे। सलमान और संजय, 19 साल बाद एक साथ काम करने जा रहे हैं।

प्रोजेक्ट्स

सलमान कर रहे 'दबंग 3' की शूटिंग

वहीं, आलिया की फिल्म 'कलंक' इसी महीने रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म मल्टीस्टारर है। आलिया के साथ फिल्म में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे। इसके अलावा आलिया, रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखेंगी। सलमान की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'भारत' है। 'भारत', जून में रिलीज होगी। फिलहाल सलमान 'दबंग 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं।