
'उरी' में विक्की के अभिनय की मुरीद हुईं आलिया, ट्वीट कर पूरी टीम को दी बधाई
क्या है खबर?
विक्की कौशल और यामी गौतम अभिनीत फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई है। दर्शकों का फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने अब तक लगभग Rs. 70 करोड़ की कमाई कर ली है।
बीती रात मुंबई में विक्की ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान वहां आलिया सहित कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे।
फिल्म देखने के बाद आलिया ने ट्वीट कर विक्की के अभिनय की तारीफ की है।
जानकारी
'उरी' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे ये सेलेब्रिटीज़
फिल्म की स्क्रीनिंग में यामी गौतम, ज़ावेद अख्तर, बोनी कपूर, दिया मिर्जा, अदिति राव हैदरी सहित कई और बड़े सेलीब्रिटी भी पहुंचे थे। इस स्क्रीनिंग का आयोजन सनी सुपर साउंड में किया गया था।
सोशल मीडिया
आलिया ने पूरी टीम को दी बधाई
आलिया ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या फिल्म है! मेरे पास तुम्हारे लिए शब्द कम है। तुम (विक्की) कुछ अलग ही हो।'
फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोडूसर रोनी स्क्रूवाला को भी आलिया ने 'उरी' के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने परेश रावल और यामी गौतम को टैग करते हुए सभी के अभिनय की प्रशंसा की।
इसके बाद आलिया ने लिखा की उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा और उनको फिल्म बहुत पसंद आई।
ट्विटर पोस्ट
आलिया ने किया ट्वीट
What a film! @vickykaushal09 I literally have no words for you! You are just something else! Congratulations @AdityaDharFilms @RonnieScrewvala for putting this film together!! What an experience!!! Fabulous performances!!Fabulous Film @yamigautam @SirPareshRawal #Uri ❤️❤️💪💪
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 19, 2019
जानकारी
'राज़ी' में आलिया-विक्की साथ आये थे नज़र
साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'राज़ी' में आलिया ने अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर दिया था। इस फिल्म में आलिया के अपोजिट विक्की कौशल थे। फिल्म में दोनों की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
सर्जिकल स्ट्राइक
उरी आतंकी हमले पर आधारित है फिल्म
'उरी' में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
इसकी कहानी 8 सितम्बर, 2016 को उरी सेक्टर के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है।
फिल्म में यामी गौतम इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में हैं। परेश रावल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में हैं।
फिल्म समीक्षकों द्वारा भी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को खूब पसंद किया जा रहा है।