'जिगरा' से आलिया भट्ट की पहली झलक जारी, हाथ में हथौड़ा लिए दिखीं
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'जिगरा' को लेकर चर्चा में हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म आलिया के साथ अभिनेता वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब 'जिगरा' से आलिया की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। वह धधकती आग के बीच हाथ में हथौड़ा लिए नजर आ रही हैं।
भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है फिल्म की कहानी
आलिया ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम है।' 'जिगरा' की कहानी जेल तोड़ने की एक घटना पर आधारित है, जिसके केंद्र में भाई-बहन का रिश्ता है। आलिया और वेदांग इस फिल्म भाई-बहन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म से वेदांग की भी पहली झलक सामने आ गई है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आलिया फिल्म का निर्माण करण जौहर के साथ मिलकर कर रही हैं।