Page Loader
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'जिगरा' की दैनिक कमाई में गिरावट, तीसरे दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये 
धीमी हुई 'जिगरा' की कमाई की रफ्तार (तस्वीर: एक्स/@DharmaMovies)

बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'जिगरा' की दैनिक कमाई में गिरावट, तीसरे दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये 

Oct 14, 2024
10:03 am

क्या है खबर?

वासन बाला के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिगरा' को बीते शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दोनों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है, लेकिन इसकी कहानी दर्शकों को कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी। आइए जानते हैं 'जिगरा' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

कलेक्शन 

'जिगरा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जिगरा' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 5.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म ने 4.55 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 6.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी के साथ अब 'जिगरा' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तेलुगु भाषा में देख सकते हैं।

जिगरा 

करण जौहर ने किया है इस फिल्म का निर्माण

'जिगरा' में आलिया ने वेदांग की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जो अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। उन्होंने जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान वासन बाला ने संभाली है।