बॉक्स ऑफिस: आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' की हालत पस्त, 12वें दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरीं। यही वजह है कि पहले ही दिन से फिल्म टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की दैनिक कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जो लाखों में सिमट गई है। अब 'जिगरा' की कमाई के 12वें दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
'जिगरा' ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जिगरा' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.40 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। उन्होंने जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के निर्देशन की कमान वासन बाला ने संभाली है।
अपनी लागत का आधा पैसा भी नहीं वसूल पाई 'जिगरा'
एक्शन से भरपूर फिल्म 'जिगरा' में आलिया के साथ अभिनेता वेदांग रैना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में आलिया ने वेदांग की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जो अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। 'जिगरा' का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह अपनी लागत का आधा पैसा भी नहीं कमा सकी है।