आलिया भट्ट बनीं भारत के सबसे बड़े पर्यावरण फिल्म महोत्सव का हिस्सा, बोलीं- मुझे गर्व है
अभिनेत्री आलिया भट्ट भारत के सबसे बड़े पर्यावरण फिल्म महोत्सव, ऑल लिविंग थिंग्स एनवायरनमेंट फिल्म फेस्टिवल (ALT EFF) का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल, आलिया के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने ALT EFF 2023 के साथ हाथ मिलाया है, जिसका हिस्सा बनकर अभिनेत्री काफी रोमांचित हैं और गर्व महसूस कर रही हैं। 1 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2023 तक होने वाला यह महोत्सव पर्यावरण के मुद्दों को सिनेमा की मदद से सभी के सामने लाने के लिए समर्पित है।
50 देशों से चुनी गई फिल्मों की 20 शहरों में होगी स्क्रीनिंग
आलिया अक्सर सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखती हैं और लोगों को जागरूक करती हैं। ऐसे में ALT EFF 2023 ने अपने मिशन के लिए आलिया को चुना है। इस फिल्म महोत्सव का यह चौथा साल है और इस बार इसका आयोजन बड़े पैमाने पर करने की योजना है। दरअसल, ALT EFF 2023 में 50 देशों से चुनी गई फिल्मों की 20 से अधिक शहरों में स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
क्या कहती हैं आलिया?
आलिया दर्शकों को सिनेमा के जरिए पर्यावरण को लेकर सामने आ रही चुनौतियों के प्रति जागरूक करने के लिए उत्सुक हैं। अभिनेत्री कहती हैं कि ऑल लिविंग थिंग्स एनवायरनमेंट फिल्म फेस्टिवल 2023 के साथ जुड़ना उनके लिए एक सम्मान की बात है। वह कहती हैं कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का ही एक रूप नहीं है। यह लोगों तक जरूरी बातों को पहुंचाने का एक शक्तिशाली माध्यम भी है और यह महोत्सव इसका एक शानदार उदाहरण है।
क्या है आलिया के प्रोडक्शन हाउस का लक्ष्य?
आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की शुरुआत की थी, जिसके जरिए उनका उद्देश्य उन कहानियों को बताना है, जो किसी भी तरह से बदलाव लाती हैं। ऐसे में इस फिल्म महोत्सव से जुड़ना उनके लिए खुशी की बात है, जो भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए परिवर्तन लाना चाहता है। आलिया कहती हैं कि एक युवा प्रोडक्शन कंपनी के रूप में यह उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आलिया
आलिया ने हाल ही में करण जौहर के साथ अपनी फिल्म 'जिगरा' का ऐलान किया था। इस फिल्म में न सिर्फ आलिया अभिनय कर रही हैं बल्कि वह इसकी सह-निर्माता भी हैं। आलिया की झोली में यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे और तीसरे भाग भी शामिल हैं। इसके अलावा वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म 'दुल्हनिया 3' को भी जल्द लाने की योजना बनाई जा रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आलिया ने 2022 में आई फिल्म 'डार्लिंग्स' से बतौर निर्माता अपने सफर की शुरुआत की। यह उनकी पहली फिल्म थी, जो उनके प्रोडक्शन हाउस और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी। अब 'जिगरा' उनकी बतौर निर्माता दूसरी फिल्म है।