Page Loader
आलिया भट्ट ने नहीं दर्ज करवाई गुपचुप तरीके से तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत
आलिया भट्ट ने नहीं दर्ज करवाई फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट ने नहीं दर्ज करवाई गुपचुप तरीके से तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफर्स के खिलाफ शिकायत

Feb 23, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

आलिया भट्ट ने हाल ही में उन फोटोग्राफर्स को फटकार लगाई थी, जो बिना इजाजत के तस्वीरें खींच निजता का हनन करते हैं। दरअसल, मंगलवार को दो फोटोग्राफर्स ने गुपचुप तरीके से आलिया की कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं थीं, जिसके बाद अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गुस्सा जाहिर किया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने आलिया से संपर्क किया था और शिकायत दर्ज करवाने की बात कही थी। हालांकि, आलिया ने ऐसा नहीं किया।

आलिया

आलिया के समर्थन में आए सितारे 

फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, पुलिस उपायुक्त अनिल पारस्कर ने इस खबर की पुष्टि की और कहा, "आलिया की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शायद वह शिकायत दर्ज करवाने से बच रही हैं।" गौरतलब है आलिया मुंबई पुलिस को टैग करते हुए फोटोग्राफर्स पर जमकर बरसी थीं। इस मामले में बॉलीवुड के कई सितारे आलिया के समर्थन में आए, जिसमें अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, करण जौहर और जान्हवी कपूर का नाम शामिल है।