क्या आप जानते हैं? 'शेरशाह' में कियारा की जगह आलिया बनने वाली थीं सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड
आलिया भट्ट ने अपने एक्टिंग करियर में कई शानदार भूमिकाएं निभाई हैं। उन्हें विष्णुवर्धन के निर्देशन में बनी फिल्म 'शेरशाह' का प्रस्ताव भी मिला था। वह कियारा आडवाणी के किरदार डिंपल चीमा की भूमिका के लिए निर्माताओं की पहली पसंद थीं। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड के रूप में कियारा के अभिनय और अंदाज की भी तारीफ हुई थी। आइए जानते हैं आलिया इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बनीं।
फिल्म से जुड़़ना चाहती थीं आलिया
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आलिया ने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया था। दरअसल, उनके पास डेट्स नहीं थीं। वह पहले से ही अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त थीं। आलिया फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं, लेकिन डेट डायरी फुल होने के चलते वह इसे लेकर अपना कमिटमेंट नहीं दे पा रही थीं। आलिया के साथ बात नहीं बन पाई तो निर्माता-निर्देशक ने कियारा से संपर्क किया और वह फौरन खुशी-खुशी इस फिल्म का हिस्सा बन गईं।
रिलीज के बाद आलिया ने की थी फिल्म की तारीफ
'शेरशाह' की रिलीज के बाद आलिया ने फिल्म और उसमें निभाए किरदारों की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था। आलिया ने लिखा था, 'जरूर जरूर जरूर देखें यह फिल्म। इस फिल्म ने मुझे रुलाया, हंसाया और सबकुछ किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा, तुम फिल्म में सबसे स्पेशल नजर आए।बहुत-बहुत शानदार।' उन्होंने लिखा, 'कियारा आडवाणी, तुम फिल्म में बेहद खूबसूरत नजर आईं और एकदम सही तरीके से चमकीं। पूरी टीम और कास्ट को बधाई, बेहद शानदार फिल्म।'
सिद्धार्थ से जुड़ चुका है आलिया का नाम
एक समय सिद्धार्थ और आलिया के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड में आम थे। दोनों ने अपने करियर की शुरुआत साथ में की थी। 2016 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इसके बाद उन्होंने फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में भी साथ काम किया था। हालांकि, फिर कुछ सालों बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं। इसके बाद जहां आलिया ने रणबीर कपूर का हाथ थाम लिया, वहीं सिद्धार्थ का दिल कियारा के लिए धड़कने लगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'शेरशाह' के निर्माता करण जौहर थे। उन्होंने ही आलिया को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड के दर्शन कराए थे। करण, आलिया को अपनी बेटी मानते हैं और कई फिल्में उनके साथ बना चुके हैं। 'शेरशाह' के लिए भी करण की पहली पसंद आलिया थीं।
जानिए फिल्म 'शेरशाह' के बारे में
'शेरशाह' 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। देश के ऐसे सपूत की जीवनी को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी सिद्धार्थ मल्होत्रा को दी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी पर्दे पर उतारा। फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ीदार कियारा की खूबसूरती और सादगी भी देखने लायक थी। 'शेरशाह' अमेजन प्राइम वीडियो पर पिछले साल 12 अगस्त को रिलीज हुई थी।