
11 साल की उम्र में रणबीर पर दिल हार बैठी थीं आलिया, जानिए उनकी लव स्टोरी
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही एक-दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। पूरे बॉलीवुड की निगाहें इस भव्य शादी पर टिकी हैं।
रणबीर और आलिया के प्रशंसक तो लंबे समय से उन्हें शादी के मंडप पर देखने के लिए तरस रहे हैं। अब आखिरकार उनकी यह मुराद पूरी होने जा रही है।
आइए जानते हैं आलिया और रणबीर के बीच दोस्ती की शुरुआत कैसे हुई और उनके बीच प्यार परवान कैसे चढ़ा।
मुलाकात
वो पहली बार, जब ये मिले
शायद बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि आलिया 11 साल की उम्र में ही रणबीर को दिल दे बैठी थीं।
खुद आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के लिए ऑडिशन देने गई थीं तो पहली बार रणबीर से उनकी मुलाकात हुई थी। उन्हें देखते ही आलिया उन पर फ्लैट हो गई थीं।
रणबीर बतौर असिस्टेंट इस फिल्म से जुड़े हुए थे। रणबीर, आलिया के पहले क्रश रहे हैं।
ख्वाहिश
2014 में आलिया ने जताई रणबीर की दुल्हन बनने की इच्छा
आलिया ने 2014 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की तो उन्होंने करण जौहर के चैट शो में कहा कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं।
जब करण ने उनसे पूछा कि वह इंटीमेट सीन किसके साथ करना पसंद करेंगी तो भी आलिया ने रणबीर का ही नाम लिया।
आलिया ने तो यह भी कहा था कि अगर बॉलीवुड में उनका स्वयंवर होता है तो वह चाहेंगी कि रणबीर इसमें भाग लें।
लव स्टोरी
'ब्रह्मास्त्र' ने कराया आलिया-रणबीर का मिलन
आलिया मन में तो रणबीर को दिल दे बैठी थीं, लेकिन रणबीर से अपनी नजदीकियां बढ़ाने का मौका उन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के जरिए मिला।
इसी फिल्म से दोनों की दोस्ती हुई। दोनों सेट पर मिलते रहे और आलिया-रणबीर का प्यार परवान चढ़ता गया।
फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगीं। दोनों को मिलाने में फिल्म के निर्माता करण जौहर का भी बड़ा हाथ रहा है।
पब्लिक अपीयरेंस
..जब खुला लव स्टोरी का पहला पन्ना
2018 में दोनों पहली बार साथ में सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे और दुनिया को उनके अफेयर के बारे में पता चला। रिसेप्शन में आलिया-रणबीर एक-दूसरे का हाथ पकड़े साथ-साथ नजर आए थे।
इसके बाद आलिया आए दिन रणबीर और उनके परिवार के साथ नजर आने लगीं। दोनों छुट्टियों पर भी साथ-साथ नजर आते थे।
रणबीर के पिता ऋषि कपूर के निधन के समय भी आलिया पूरे समय उनके परिवार के लिए मजबूत सहारा बनी रहीं।
इजहार-ए-इश्क
2018 में रणबीर ने किया इजहार
2018 में रणबीर से जब आलिया के साथ उनके रिश्ते पर बात की गई थी तो उन्होंने कहा, "अभी तो शुरुआत हुई है। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता। नया-नया प्यार आपके अंदर बहुत सारी उत्सुकता लेकर आता है।"
2020 में रणबीर ने एक इंटरव्यू में आखिरकार यह स्वीकार कर लिया था कि आलिया उनकी गर्लफ्रेंड हैं। उन्होंने कहा था कि अगर कोरोना महामारी ना आई होती तो वह उनसे शादी कर चुके होते।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2019 में फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान आलिया ने सबके सामने अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने मंच से अपनी थैंक्यू स्पीच के अंत में कहा था, "मेरे दिल को खुश करने और मेरी आंखों में चमक लाने के लिए धन्यवाद रणबीर। आई लव यू।"