
'जिगरा' के लिए फिर साथ आए आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ, प्रशंसक हुए उत्साहित
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'जिगरा' को लेकर चर्चा में हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म आलिया के साथ अभिनेता वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह आलिया और वेदांग के बीच पहला सहयोग है।
फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसे प्रशंसकों का खूब प्यार मिल रहा है। अब 'जिगरा' का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
तस्वीर
8 साल बाद साथ आए दिलजीत और आलिया
'जिगरा' के लिए आलिया ने एक बार फिर दिलजीत दोसांझ के साथ हाथ मिलाया है। इससे पहले दोनों कलाकार 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में साथ काम किया था।
आलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दिलजीत संग अपनी एक तस्वीर साझा की है। दोनों 'जिगरा' के सेट पर कुर्सिया लगाए बैठे नजर आ रहे हैं।
दिलजीत की कुर्सी के पिछे 'कुड़ी के बारे में गाते हैं।' लिखा है, वहीं आलिया की कुर्सी के पीछे लिखा है, 'बताई गई कुड़ी।'
जिगरा
11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
तस्वीर साझा कर आलिया ने कैप्शन में लिखा, 'कुर्सियां सब बयान कर रही हैं।'
इसके साथ ही उन्होंने माइक का इमोजी भी उपयोग किया है, जिसके बाद प्रशंसक कयास लगा रहे हैं कि अभिनेत्री दिलजीत के साथ गाना गाती नजर आने वाली हैं।
'जिगरा' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। वह करण जौहर के साथ फिल्म का निर्माण कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Reunited and ready to rule!❤️ @diljitdosanjh x @aliaa08
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 13, 2024
Stay tuned!#Jigra in cinemas 11th October. pic.twitter.com/3bt0X9e4Ub