Page Loader
आलिया ने इन फिल्मों को दी हरी झंडी, 'डार्लिंग्स' की निर्देशक के साथ फिर खेलेंगी पारी
आलिया भट्ट ने इन फिल्मों के लिए की हां, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया ने इन फिल्मों को दी हरी झंडी, 'डार्लिंग्स' की निर्देशक के साथ फिर खेलेंगी पारी

Aug 02, 2023
08:37 am

क्या है खबर?

आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ बनी है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि दुनियाभर में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। आलिया इसके बाद अब अपनी नई फिल्मों की तैयारी में जुट जाएंगी। बताया जा रहा है कि उन्होंने 3 फिल्मों के लिए रजामंदी दे दी है।

#1

वासन बाला की फिल्म से होगी शुरुआत

पिंकविला के मुताबिक, आलिया ने निर्देशक वासन बाला की एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए हामी भर दी है। वह सितंबर से इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग मुंबई में ही होगी। इस फिल्म में आलिया को जबरदस्त एक्शन सीन करते देखा जाएगा। आलिया इस फिल्म में अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक नया और अनोखा सिनेमाई अनुभव लाने का वादा करती है।

#2 और #3

'बैजू बावरा' और यशराज की फिल्म

फिल्म' बैजू बावरा' में आलिया का नाम तय है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। संजय लीला भंसाली के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी सफल फिल्म देने के बाद आलिया दोबारा उनके साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। एंटरटेनमेंट पोर्टल को सूत्र ने बताया कि आलिया अगले साल अप्रैल से इस फिल्म का शूट शुरू करेंगी। इसके बाद वह यशराज फिल्म्स की स्पाई फिल्म पर काम शुरू करेंगी। इसमें वह अपने एक्शन दृश्यों के लिए पहले खास तैयारी करेंगी।

#4

'डार्लिंग्स' की निर्देशक के साथ फिल्म

आलिया ने अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और नेटफ्लिक्स पर आई 'डार्लिंग्स' भी उनकी यादगार फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया था। उन्होंने भी आलिया के साथ एक और दिलचस्प विचार साझा किया है। यह 'डार्लिंग्स 2' नहीं, बल्कि कोई दूसरी फिल्म है। आलिया को उनका विचार पसंद आया है। जसमीत फिलहाल स्क्रिप्ट लिख रही हैं। कहानी तय होने के बाद इससे जुड़े अंतिम फैसले लिए जाएंगे।

इंतजार

आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का इंतजार

आलिया अब विदेशी फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाने वाली हैं। उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म का नाम है 'हार्ट ऑफ स्टोन', जिसमें उन्हें हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री गैल गैडोट के साथ देखा जाएगा। यह फिल्म 11 अगस्त को दर्शकों के बीच आने वाली है। आलिया के प्रशंसकों को पूरा भरोसा है कि वह न सिर्फ देसी, बल्कि विदेशी फिल्मों में भी अपनी धाक जमाएंगी। फिल्म में आलिया को जबरदस्त एक्शन करते देखा जाएगा। इसमें उनका किरदार बेहद अहम होगा।