
आलिया भट्ट फिर हुईं डीपफेक का शिकार, वामिका गब्बी से बदल दिया अभिनेत्री का चेहरा
क्या है खबर?
कुछ समय पहले रश्मिका मंदाना से लेकर आलिया भट्ट, काजोल और कैटरीना कैफ तक की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर डीपफेक वीडियो बनाया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा।
अब आलिया एक बार फिर डीपफेक का शिकार हो गई हैं।
अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अभिनेत्री वामिका गब्बी के चेहरे से आलिया के चेहरे को बदल दिया गया है।
वीडियो
प्रशंसकों ने जताई नाराजगी
वामिका ने यह वीडियो 27 अप्रैल को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया था, जिसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने नजर आईं।
वामिका के इस वीडियो पर आलिया का चेहरा लगाकर इसे वायरल कर दिया गया है। वीडियो देखने के बाद अब आलिया के प्रशंसक नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
इस वक्त आलिया मेट गाला 2024 में अपने देसी लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वह रेड कार्पेट पर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहनकर पहुंचीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Wami the doll #WamiqaGabbi pic.twitter.com/BdLZ6S6JBu
— bobbindylan✨💫 (@bobbindylanhead) May 1, 2024