अली फजल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस हॉलीवुड फिल्म में निभाएंगे लीड रोल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से न सिर्फ भारतीय दर्शकों को, बल्कि पूरी दुनिया के लोगों को दिवाना बनाया है। उन्हें फिल्मों के जितने ऑफर्स हिन्दी सिनेमा में मिलते हैं, उनके ही शानदार किरदार हॉलीवुड में भी उनका इंतजार कर रहे हैं।
अब अली को लेकर खबर आई है कि पहली बार उन्हें वॉर ड्रामा हॉलीवुड फिल्म में लीड रोल निभाते हुए देखा जाएगा।
बता दें कि उनकी इस फिल्म का नाम 'कोड नेम: जॉनी वॉकर' है।
फिल्म का काम
2015 से चल रहा है इस फिल्म पर काम
अली की यह फिल्म इसी नाम पर लिखी गई नॉवल पर आधारित है। इस नॉवल में इराक युद्ध की सच्ची कहानी के बारे में बताया गया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके लेखक ऐलन वेंकुस और जिम डेल्फिस मिलकर लिख रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने का काम 2015 से ही शुरू कर दिया गया था।
शूटिंग
हालात सुधरते ही शूटिंग शुरू करेंगे अली
रिपोर्ट्स के अनुसार जैसे ही कोरोना वायरस की वजह से बिगडे़ हालत सुधरेंगे अली फजल भी अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए लॉस एंजिलिस रवाना हो जाएंगे। वह स्टूडियो में ही रहकर इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे।
हालांकि, लंबे समय से शूटिंग का इंतजार कर रही इस फिल्म को भी अब कोरोना वायरस की सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में फिलहाल अली एहतियात बरतते हुए देश में ही रहकर अपने अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
जानकारी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि इस फिल्म की कहानी इराक के रहने वाले एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जो अमेरिकीक नेवी सील कंमाडोज के साथ ही रहता है। वह यहां दुभाषिये व्यक्ति के तौर पर उनकी मदद करने का काम करता है।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं अली
अली के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें हॉलीवुड में इससे पहले 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 7' और 'विक्टोरिया ऐंड अब्दुल' में भी देखा जा चुका है। जबकि उनकी हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' अपनी रिलीज डेट का इंतजार कर रही हैं।
इसके अलावा अली को जल्द वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' में भी देखा जाने वाला है। जो 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। फैंस उनकी इस वेब सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं।