अली फजल ने युवा कलाकारों को दी करियर में एक बार ये काम करने की सलाह
ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों निर्माता बने हैं। इस फिल्म को अभी तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं, वहीं फिल्म की रिलीज तारीख पहले ही सामने आ चुकी है। अब हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में अली ने युवा कलाकारों को अपने करियर में एक बार निर्माता बनने की सलाह दी है। आइए बताते हैं क्यों।
अली ने कही ये बात
अली बोले, "हर कलाकार को करियर में एक दफा निर्माता बनना चाहिए। छोटी-छोटी चीजें भी मायने रखती हैं। निर्माता के तौर पर हमने उनका ख्याल रखने की कोशिश की है। अब लगता है कि जब हम नए थे, काश तब हमें भी कोई समझाने वाला होता या कोई होता, जो हमारा मार्गदर्शन करता। निर्माता बने तो कई चीजें समझ आई।" अली ने आगे कहा कि वे अपनी इस फिल्म को भारतीय दर्शकों के बीच लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"
यहां देखिए वीडियो
क्या है फिल्म की कहानी?
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' की कहानी एक 16 साल की लड़की मीरा की जिंदगी पर आधारित है। वह हिमालय के छोटे से पहाड़ी शहर पर स्थित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती है। प्यार पर केंद्रित फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि मीरा की मां कैसे उसे कभी बालिग होने का एहसास होने नहीं देती हैं। 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का प्रीमियर 18 दिसंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। इसका निर्देशन शुचि तलाती ने किया है।