अली फजल की 'कंधार' OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां दस्तक देगी फिल्म
क्या है खबर?
अली फजल मौजूदा वक्त में अपनी हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' की लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसमें वह अभिनेता जेरार्ड बटलर के साथ नजर आ रहे हैं। अभिनेता नाविद नेगाहबान ने भी फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
'कंधार' 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अब यह फिल्म अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए अब वो इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
कंधार
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी 'कंधार'
'कंधार' का प्रीमियर 16 जून को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
प्राइम वीडियो ने ट्विटर पर 'कंधार' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अफगानिस्तान के दिल में समय के खिलाफ दौड़ में एक अंडरकवर CIA ऑपरेटिव।'
'कंधार' की कहानी बटलर के किरदार टॉम हैरिस पर आधारित है, जो एक अंडरकवर CIA ऑपरेटिव है। टॉम अफगानिस्तान के तनावग्रस्त इलाके में फंस जाता और फिर वहां से बाहर निकलने के लिए लड़ाई करता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
an undercover CIA operative in a race against time in the heart of Afghanistan!#KandaharOnPrime, June 16 pic.twitter.com/YT5NF6dHRb
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 13, 2023