Page Loader
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' से जुड़े अली फजल, अभिनेता ने यूं जताई खुशी 
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' से जुड़े अली फजल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alifazal9)

कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' से जुड़े अली फजल, अभिनेता ने यूं जताई खुशी 

May 09, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म की शूटिंग तेजी से दिल्ली में चल रही है। मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही 'ठग लाइफ' में कमल हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ताजा खबर यह है कि अली फजल फिल्म 'ठग लाइफ' का हिस्सा बन गए हैं। इस फिल्म के जरिए वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में अली मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

बयान

कमल सर के साथ काम करना सम्मान की बात है- अली 

फिल्म का हिस्सा बनने पर अली ने कहा, "मैं मणि सर की फिल्म 'ठग लाइफ' का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत सकूं। कमल सर के साथ काम करना भी सम्मान की बात है। भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों के साथ सहयोग करने का अवसर सुखद है।" 'ठग लाइफ' में अली और कमल के अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि नास्सर और गौतम कार्तिक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट