अली फजल ने लुटाया पत्नी ऋचा चड्ढा पर प्यार, साझा किया खूबसूरत वीडियो
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने 18 दिसंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाया था।
अब लगभग 4 दिन बाद ऋचा के पति और अभिनेता अली फजल ने अभिनेत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें ऋचा और अली एक-दूसरे के इश्क में डूबे में नजर आ रहे हैं।दोनों की खूबसूरत केमस्ट्री वाकई काबिले-तारीफ है।
वीडिया साझा कर अली ने एक नोट भी लिखा है।
नोट
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार- अली फजल
अली ने लिखा, 'मैं वही पोस्ट कर रहा हूंं, जो आपने मुझे मेरे जन्मदिन पर भेजा था। यह आपका महीना है ऋचा चड्ढा। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार।'
अली-ऋचा की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं।
कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल अली-ऋचा ने लखनऊ में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों की मौजूदगी में शादी की थी।