
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने पैपराजी से की बेटी की तस्वीरें न खींचने की अपील
क्या है खबर?
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल शादी के 2 साल बाद एक बेटी के माता-पिता बने हैं। दोनों ने 16 जुलाई, 2024 को अपनी पहली संतान का इस दुनिया में स्वागत किया है।
माता-पिता बनने के बाद अब अली और ऋचा पहली बार सार्वजनिक रूप नजर आए। दोनों को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था।
इस दौरान अली और ऋचा के साथ उनकी बेटी भी नजर आई थीं।
वीडियो
बच्ची की तस्वीरें मत लेना- अली
मुंबई हवाई अड्डे से अली और ऋचा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री ने अपनी बेटी को बांहों में लिया हुआ है। इस दौरान अली ने वहां मौजूद सभी पैपराजी से अपनी बच्ची की तस्वीरें न खींचने की अपील भी की।
अली ने कहा, "कृप्या थोड़ा सा देख लेना आप लोग। माफ करना हां, बच्ची की तस्वीरें मत लेना।"
बता दें कि ऋचा और अली ने 4 अक्टूबर, 2022 को अपने परिवार की मौजदूगी में शादी रचाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AliFazal requests paps not to click pictures of his daughter while heading for a vacation with wife #RichaChadha! pic.twitter.com/Q7lycAY23G
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 14, 2024