'भारत' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स हैक
क्या है खबर?
बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं।
दरअसल, अली के ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों अकाउंट्स हैक हो गए।
अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की बात खुद फैन्स के साथ साझा की।
उन्होंने फैन्स और फॉलोवर्स को चेतावनी देते हुए बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और बताया कि उनके अकाउंट से पिक्चर्स और मैसेज कई लोगों को ऐसे ही भेजे गए।
बयान
जब सही हो जाएगा तो ट्वीट कर देंगे जानकारी- अली
अली ने ट्वीट कर लिखा, 'हैक अलर्ट- ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट दोनों हैक हो गए, लोगों को ऐसे ही मैसेज और तस्वीरें भेजी गईं, रिपोर्ट कर दिया गया है। जब सही हो जाएगा तो ट्वीट कर जानकारी दे दी जाएगी।'
ट्विटर पोस्ट
अली का ट्वीट
Hack Alert - Both twitter and Instagram accounts got hacked , randomly sending messages and pictures . Already reported . Will tweet once it’s fixed .
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) July 16, 2019
वर्क फ्रंट
अली की 'भारत' ने बाक्स ऑफिस पर की थी अच्छी कमाई
अली के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी निर्देशित फिल्म 'भारत' हाल ही में रिलीज़ हुई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी।
इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली, सलमान और कैटरीना को लेकर 'टाइगर 3' भी बनाने जा रहे हैं।
'टाइगर 3' के जरिए ये तीनों तीसरी बार साथ काम करने जा रहे है।
पुराने मामले
बिग बी और अदनान का भी अकाउंट का हुआ था हैक
बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन और अदनान सामी का भी ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था।
कथित रूप से तुर्की के हैकर ग्रुप अयिल्डिज टीम ने बिग बी और अदनान के अकाउंट हैक करने के दावे किए थे। हालांकि, जफर के अकाउंट किसने हैक किये हैं, ये अभी तक नहीं पता चल पाया है।
हैकर्स ने बिग बी और सामी की प्रोफाइल फोटो हटाकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी और कई ट्वीट किए थे।
हैकर्स
यह ग्रुप अनुपम खेर, शाहिद कपूर के ट्विटर भी कर चुका है हैक
हैकर ग्रुप अयिल्डिज टीम ने साल 2014 में यूएन की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक कर लिया थाइसी साल इस ग्रुप ने इजरायल के बेहद खुफिया डिफेंस सिस्टम को भी हैक कर पुरी दुनिया में तहलका मचा दिया था।
इन हैकर्स द्वारा कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किए गए थे।
इसके अलावा यही ग्रुप इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर, अनुपम खेर सहित कई और एक्टर्स का ट्विटर अकाउंट हैक कर चुका है।