'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए पहली पसंद थीं कैटरीना कैफ, जानिए क्यों नहीं की फिल्म
इन दिनों फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' काफी चर्चा में है। जैसे-जैसे इसकी रिलीज तारीख करीब आ रही है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। उधर पर्दे के पीछे से टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बहरहाल, अब इससे जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद कैटरीना कैफ थीं।
फिल्म बनाते वक्त कैटरीना के बारे में जरूर सोचते हैं निर्देशक
न्यूज 18 से अली ने कहा, "आपको बता दूं कि मैं जब भी कोई फिल्म बनाता हूं तो सबसे पहले मेरे दिमाग में कैटरीना कैफ का नाम ही आता है। अगर मैं उन्हें फिल्म में न लूं तो वह खुद फोन करके मुझसे कहती हैं कि तुम मुझे अपनी फिल्म में क्यों नहीं ले रहे हो?" अली बोले, "इस बार भी उन्होंने यही कहा। हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल है। हमने हमेशा एक-दूसरे की कंपनी का पूरा लुत्फ उठाया है।"
अली की नजर में कैटरीना काफी हुनरमंद
अली ने कहा, "मुझे लगता है कि एक अभिनेत्री के रूप में कैटरीना में बहुत संभावनाएं हैं। उनका हुनर अभी पूरी तरह से भुना नहीं गया है। चाहे वो 'भारत' हो, 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' हो या 'टाइगर जिंदा है', उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है।" वह बोले, "जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं तो मेरे पास सबसे पहले कैटरीना का फोन आता है, जब वह शिकायत करती हैं कि मैं उन्हें कास्ट नहीं कर रहा हूं।"
कैटरीना ने क्यों नहीं की 'बड़े मियां छोटे मियां'?
बातचीत में अली आगे कहते हैं, "बड़े मियां छोटे मियां की मुख्य हीरोइनों में मैंने एक नाम कैटरीना का फाइनल किया था और वो ही मेरी इस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं। वह खुद इससे जुड़ना चाहती थीं, लेकिन अफसाेस कैटरीना ये फिल्म नहीं कर पाईं, क्योंकि वह उस वक्त किसी और काम में व्यस्त थीं।" हालांकि, अली ने उम्मीद जताई कि कैटरीना उनकी अगली फिल्म के लिए अपनी तारीखें खाली रखेंगी।
फिल्म में नजर आएंगी ये अभिनेत्रियां
अली की इस फिल्म में अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी भी अली ने ही लिखी है। फिल्म में साउथ के जाने-माने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। रोनित रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।