पृथ्वीराज सुकुमारन शूटिंग के लिए देते थे महज 4 घंटे, सामने आई ये बातें
दक्षिण भारतीय अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी फिल्म 'द गोट लाइफ' को लेकर वाहवाही बटोर रहे हैं तो अब वह बॉलीवुड में भी वापसी को तैयार हैं। दरअसल, अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में खलनायक के किरदार में दिखेंगे। इस बीच अब पृथ्वीराज ने बताया कि कैसे उन्होंने निर्देशक अली अब्बास जफर के दृष्टिकोण को पर्दे पर उतारने के लिए मशक्कत की। वह 4 घंटे की शूटिंग के मीलों का सफर तय करते थे।
'बड़े मियां...' मिलने से पहले 2 फिल्में कर रहे थे अभिनेता
न्यूज 18 के साथ बातचीत में पृथ्वीराज ने फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "जब ये फिल्म मुझे मिली तो मैं सालार और एक और हिंदी फिल्म कर रहा था। मलयालम सिनेमा में हम एक साथ कई फिल्में नहीं करते हैं। जब हम कोई फिल्म शुरू करते हैं तो उसी पर कायम रहते हैं। मैं पहले ही 2 फिल्में कर रहा था और अली ये शानदार स्क्रिप्ट ले आए, लेकिन मैं इसे पूरा करने में कामयाब रहा।"
क्रोमा नहीं, असली जगह पर हुई फिल्म की शूटिंग
इस दौरान पृथ्वीराज ने बताया कि अली ने 'बड़े मियां छोटे मियां' की पूरी शूटिंग को असली जगह पर किया है। पृथ्वीराज बताते हैं कि जब अली ने उन्हें कहानी सुनाई तो उन्हें लगा था कि वह अब 40-50 दिन किसी स्टूडियो में बिताएंगे, जहां क्रोमा पर शूटिंग होगी। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और अली ने सभी सीन असली जगह पर फिल्माए। अभिनेता का कहना है कि उन्होंने शूटिंग के दौरान हरा पर्दे देखा ही नहीं।
4 घंटे की शूटिंग के लिए मनाली से स्कॉटलैंड गए थे अभिनेता
पृथ्वीराज बोले, "मेरे परिचय वाला सीन स्कॉटलैंड के ग्लेन नेविस में शूट हुआ था। उस समय मैं मनाली से कहीं शूटिंग कर रहा था इसलिए मैं वहां से कुल्लू गया और फ्लाइट से चंडीगढ़ पहुंचा। वहां से फिर दिल्ली, मुंबई, दुबई और आखिर में दुबई से एडिनबर्ग तक का सफर तय किया।" इसके बाद अभिनेता ने 4 घंटे तक मास्क पहनकर शूटिंग की और फिर इसी तरह वापस मनाली में अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग पूरी करने लौट आए।
ऐसी होती थी अक्षय और टाइगर की प्रतिक्रिया
इस दौरान अली ने बताया कि जब भी पृथ्वीराज सेट पर आते थे तो अक्षय और टाइगर मजाक बनाते थे कि अब उन पर कोई ध्यान नहीं देगा और सारी लाइमलाइट पृथ्वीराज ले लेंगे। अली बोले, "पृथ्वीराज 2 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे इसलिए बस 4 घंटे सेट पर होते थे। ऐसे में अक्षय और टाइगर मुझसे कहते थे कि आज हम जूनियर आर्टिस्ट हैं क्योंकि सारा ध्यान पृथ्वीराज पर होगा। वे कोने में खड़े होकर यही कहते थे।"
'मैदान' से होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
'बड़े मियां...' फिल्म ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिस दिन अजय देवगन अपनी फिल्म 'मैदान' भी लेकर आ रहे हैं। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।