अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में हैकर की भूमिका निभाएंगी अलाया एफ
बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। वह इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनय करती नजर आएंगी। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब फिल्म में अलाया के किरदार से पर्दा उठ चुका है। खबर है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' में अलाया पहली बार एक हैकर की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
काफी अहम माना जा रहा है अलाया का किरदार
प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, "अलाया 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैया हैं। वह एक हैकर का किरदार निभाएंगी। यह उनकी पिछली भूमिकाओं से बहुत अलग है। फिल्म में उनका किरदार काफी अहम माना जा रहा है। अलाया का किरदार 'बड़े मियां छोटे मियां' की एक्शन से भरपूर कहानी में दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा।" बता दें, मानुषी छिल्लर भी फिल्म में हैकर के किरदार में दिखाई देंगी।
राजकुमार राव की इस फिल्म में नजर आएंगी अलाया
अलाना ने अपने करियर की शुरुआत 2020 में आई फिल्म 'जवानी जानेमन' के जरिए की थी। वह अब तक 'फ्रैडी', 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' और 'यू-टर्न' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आने वाले दिनों में अलाना 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा राजकुमार राव के साथॉ श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री' में नजर आएंगी। यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है।