
प्रो कबड्डी लीग के मैच में कमेंट्री करते दिखेंगे अभिनेता अक्षय कुमार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को हमेशा खेलों और फिजिकल एक्टिविटी से जुड़े इवेंट्स में बढ-चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया है।
अक्षय, पर्सनल लाइफ में भी काफी फिट रहते हैं और अपनी फिल्मों में कठिन से कठिन स्टंट करते हैं।
अब खिलाड़ी कुमार से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि वह इसी महीने से शुरू होने जा रहे प्रो कबड़्डी लीग के एक मैच में गेस्ट कमेंट्री करते नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स
27 जुलाई के मैच में कमेंट्री करते दिखेंगे अक्षय
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय 27 जुलाई को मुंबई में होने वाले प्रो कबड्डी के मैच में बतौर गेस्ट कमेंटेटर नजर आएंगे।
बता दें कि 27 को दो मैच होंगे। इनमें से पहला मैच यू मुंबा और पुनेरी पलटन, जबकि दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा।
कहा ये भी जा रहा है कि अक्षय इस दौरान अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' को भी प्रमोट करते दिखाई देंगे।
जानकारी
20 जुलाई से शुरू होगा प्रो कबड्डी
बता दें कि प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन, 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसका पहला मैच हैदराबाद में होने वाला है। पहला मैच तेलुगू टाइटेन्स और यू मुंबा के बीच होगा।
सपोर्ट
रणवीर ने भारत-पाकिस्तान के मैच में की थी कमेंट्री
वहीं, कुछ दिन पहले अभिनेता रणवीर सिंह ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में हुए क्रिकेट मैच में कमेंट्री की थी।
वहां से रणवीर ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी।
रणवीर ने हार्दिक के साथ ली गई एक सेल्फी के कैप्शन में लिखा था, 'खाओ, सो, छा जाओ, दोहराओ। यही है हार्दिक। हार्दिक पंड्या, मेरा बच्चा, जिसे रोक नहीं सकता कोई।'
जानकारी
पहले भी कमेंट्री कर चुके हैं अक्षय
जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय इससे पहले साल 2017 में चैम्पियन्स ट्रॉफी के एक मैच के दौरान भी कमेंट्री कर चुके हैं। यह इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया एक प्रैक्टिस मैच था।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' है।
इसमें अक्षय के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी दिखाई देने वाली हैं। फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी।
इसके अलावा अक्षय रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाले हैं। अक्षय इस फिल्म की फिलहाल शूटिंग कर रहे हैं।
इसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी दिखेंगी। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी।
ट्विटर पोस्ट
'सूर्यवंशी' के फर्स्ट लुक में अक्षय
A bullet for a bullet! Get ready for #RohitShetty’s #Sooryavanshi 🔥 on Eid 2020. Action-packed, masala intact! @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/wM2G3Vx1IO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019