Page Loader
'एक कोरी प्रेम कथा' का ट्रेलर जारी, कुकड़ी कुप्रथा के दर्द को पर्दे पर लाएगी फिल्म
'एक कोरी प्रेम कथा' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@JioCinema)

'एक कोरी प्रेम कथा' का ट्रेलर जारी, कुकड़ी कुप्रथा के दर्द को पर्दे पर लाएगी फिल्म

Jul 23, 2024
05:10 pm

क्या है खबर?

चिन्मय पुरोहित के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एक कोरी प्रेम कथ' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। इस फिल्म के जरिए छोटे पर्दे की अभिनेत्री खनक बुद्धिराजा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। राज बब्बर, अक्षय ओबेरॉय और पूनम ढिल्लों जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'एक कोरी प्रेम कथ' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी कुकड़ी कुप्रथा के गंभीर मुद्दे पर आधारित है।

एक कोरी प्रेम कथा

25 जलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर में एक गांव की महिलाओं को शादी से जुड़ी एक बेहद पुरानी कुप्रथा से आज भी जूझते हुए दिखाया गया है। इस प्रथा के खिलाफ एक लड़की आवाज उठाती है और यही फिल्म की कहानी है। फिल्म 'एक कोरी प्रेम कथ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का प्रीमियर 25 जुलाई, 2024 से होगा। जियो सिनेमा ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'एक नई सोच और बुलंद हौसलों की है ये कहानी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट