Page Loader
'द ब्रोकन न्यूज 2' का हिस्सा बन सकते हैं अक्षय ओबेरॉय, निर्माताओं ने किया संपर्क 
'द ब्रोकन न्यूज 2' का हिस्सा बन सकते हैं अक्षय ओबेरॉय (तस्वीर: इंस्टा/@akshay0beroi)

'द ब्रोकन न्यूज 2' का हिस्सा बन सकते हैं अक्षय ओबेरॉय, निर्माताओं ने किया संपर्क 

May 31, 2023
01:34 pm

क्या है खबर?

सोनाली बेंद्रे की न्यूज ड्रामा वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' 10 जून, 2022 को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी। इसे समीक्षकों और दर्शकों की ओर से काफी पसंद भी किया गया था। इसमें जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर भी थे। 'द ब्रोकन न्यूज' की लोकप्रियता को देखते हुए अब निर्माता इसके दूसरे सीजन को लाने की तैयारी में हैं, जिसके लिए उन्होंने अभिनेता अक्षय ओबेरॉय से संपर्क किया है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

रिपोर्ट

जल्द शुरू होगी शूटिंग 

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'द ब्रोकन न्यूज 2' में ओबेरॉय का किरदार नया होगा। सूत्र ने कहा, "अक्षय ओबेरॉय जल्द ही 'द ब्रोकन न्यूज' सीजन 2 का हिस्सा होंगे। उनके किरदार के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म निर्माता अक्षय को इस भूमिका के लिए कास्ट करने के इच्छुक थे क्योंकि वह भूमिकाओं में फिट बैठते हैं।" ओबेरॉय फिलहाल 'फाइटर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभा रहे हैं।