Page Loader
18 दिन पैदल चल अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा फैन, अभिनेता ने दी जानकारी

18 दिन पैदल चल अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा फैन, अभिनेता ने दी जानकारी

Sep 01, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज़ हुई। कम बजट में बनी अक्षय की इस फिल्म को फैन्स ने खासा पसंद किया था। 'मिशन मंगल' ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, इसी बीच खिलाड़ी कुमार की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है इसीलिए उनका एक फैन उनसे मिलने पैदल यात्रा करके पहुंचा है। अक्षय ने फैन के साथ एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

जानकारी

गुजरात का रहने वाला है प्रभात

बता दें कि अक्षय के इस फैन का नाम प्रभात है। प्रभात गुजरात के द्वारका का रहने वाला है। अक्षय का यह फैन उनसे मिलने ट्रेन, फ्लाइट या कार से नहीं बल्कि पैदल पहुंचा है।

योजना

रविवार को फैन को करनी थी अक्षय से मुलाकात

अक्षय ने फैन का वीडियो शेयर कर लिखा, 'द्वारका से प्रभात, आज प्रभात से मिला, वह द्वारका से 18 दिन की पैदल यात्रा करके पहुंचा, वह सब प्लान करके आया था ताकि वह रविवार को मुझसे मिल सके। आज के युवा अपने सपने और गोल को लेकर कितने नियोजित होते हैं। उन्हें कोई रोक नहीं सकता।' वीडियो में फैन कह रहा है कि उसने अपनी यात्रा इसी तरीके से नियोजित की थी कि रविवार को अक्षय से मुलाकात कर पाए।

पोस्ट

अक्षय ने पोस्ट के माध्यम से दिया अच्छा संदेश

वहीं, अक्षय ने अपने फैन के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है। अक्षय ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आप लोगों से मिलना हमेशा ही अच्छा होता है और आप सबके प्यार का शुक्रगुजार भी हूं। लेकिन एक विनती है कि इस तरह की चीजें ना करें।' आगे लिखा, 'अपने टाइम पर फोकस करो, ऊर्जा का संसाधनों का जिंदगी को बेहतर बनाने में इस्तेमाल करो, ये मुझे ज्यादा खुशी देगा।'

जानकारी

गूगल से पता निकाल अक्षय से मिलने पहुंचा था फैन

इससे पहले भी एक फैन अक्षय से मिलने की चाह में पहले उनके घर का पता गूगल से पता किया और बीच के किनारे से अक्षय की बिल्डिंग में दाखिल हो गया था। बाद में पुलिस तक को बुलाना पड़ा था।

फिल्में

इन फिल्मों में नज़र आने वाले हैं अक्षय

अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इसमें अक्षय के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी दिखेंगी। इसके अलावा अक्षय, 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी।