
अक्षय ने 'बेल बॉटम' के निर्देशक रंजीत की फिल्म 'प्रोडक्शन नंबर 41' की शूटिंग की पूरी
क्या है खबर?
अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया था।
हालांकि, अक्षय की 'बेल बॉटम' ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने निर्देशक रंजीत की अगली फिल्म 'प्रोडक्शन नंबर 41' की शूटिंग पूरी कर ली है। अक्षय ने आज इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की शूटिंग समाप्त करने की जानकारी साझा की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा है कि 'प्रोडक्शन नंबर 41' की शूटिंग पूरी हो गई है। सबसे प्यारी टीम के साथ एक यादगार यात्रा को शूट करने और इसे पूरा करने के लिए आभारी हूं। आप सभी के प्यार, मुस्कान और मस्ती के लिए धन्यवाद।'
इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अक्षय का ट्विटर पोस्ट
Can’t believe it’s a wrap on #Production41! Grateful to have shot and completed a memorable journey with the loveliest team! Thank you for all the love,smiles and fun!@vashubhagnani @Rakulpreet @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms @sargun_mehta @aseem_arora pic.twitter.com/vsbyrreGpS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 9, 2021
सूचना
रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता भी आएंगी नजर
फिलहाल इस फिल्म का नाम 'प्रोडक्शन नंबर 41' रखा गया है। फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता भी नजर आने वाली हैं।
इससे पहले रंजीत और प्रोडक्शन बैनर पूजा एंटरटेनमेंट ने 'बेल बॉटम' के लिए हाथ मिलाया था। यह फिल्म बीते 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी को अहम भूमिकाओं में देखा गया था।
जानकारी
हाल में मां के निधन के बाद टूट गए थे अक्षय
हाल में अक्षय की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया था। इसके बाद अक्षय पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए बताया था कि वह बेहद बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं।
उनकी मां काफी समय से बीमार चल रही थीं। स्वास्थ्य खराब होने के बाद उनकी मां को मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दुख की इस घड़ी में कई हस्तियों ने अक्षय को ढाढस बढ़ाया था।
वर्कफ्रंट
ये हैं अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
वह आने वाले दिनों में फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सैनन नजर आएंगी।
इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।