अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, अस्पताल में थीं भर्ती
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है। अभिनेता ने ये बुरी खबर ट्विटर के जरिए प्रशसंकों के साथ साझा की है। उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए बताया है कि वह बेहद बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं। अक्षय की मां कुछ समय से बीमार थीं और कुछ ही दिनों पहले उन्हें मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। आइए जानते हैं अक्षय ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
अक्षय ने यूं दी मां को श्रद्धांजलि
अक्षय ने अपनी मां के निधन की खबर साझा करते हुए अपने भावनात्मक पोस्ट में लिखा, 'वह मेरा अहम हिस्सा थीं। आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।' उन्होंने लिखा, 'वह दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं। मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।'
अक्षय ने कल ही बताया था मां की तबियत का हाल
इससे पहले अक्षय ने अपनी मां की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए ट्वीट किया था, 'मेरी मां की सेहत को लेकर चिंतित होने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आपका आभारी हूं। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा दौर है।' उन्होंने लिखा था, 'हर घंटा मुश्किल से निकल रहा है। आप सभी की हर एक दुआ हमारी बेहद मदद करेगी।' इसके साथ ही कैप्शन में अक्षय ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया था।
यहां देखिए अक्षय का ट्वीट
पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं अक्षय की मां
बता दें कि अक्षय की मां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं। 77 वर्षीया अरुणा की हालत नाजुक बताई जा रही थी। उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह ICU में थीं। अक्षय का अपनी मां से बेहद लगाव था। इसी कारण ही अपनी मां के बारे में खबर मिलने के बाद ही वह जल्द से जल्द ब्रिटेन से भारत आ गए। अक्षय सोमवार सुबह भारत पहुंचे थे।
ब्रिटेन में फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग कर रहे थे अक्षय
ब्रिटेन में अक्षय अपनी फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग कर रहे थे। कुछ ही दिन पहले वह शूटिंग के लिए विदेश रवाना हुए थे। उनकी मां की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही उन्होंने शूटिंग बीच में छोड़कर भारत लौटने का निर्णय लिया। अक्षय अपनी मां के साथ रहने के लिए वापस लौटे हैं। उन्होंने निर्माताओं से उन दृश्यों की शूटिंग जारी रखने के लिए कहा है, जिनमें उनकी उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है।
मां के साथ समय बिताते थे अक्षय
पिछले साल लंदन में फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग के दौरान अक्षय ने अपनी मां के साथ समय बिताने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'शूट के दिनों में उल्ट-फेर करके मां के साथ लंदन में समय बिता रहा हूं। भले ही आप कितने बड़े हो रहे हों या जिंदगी में व्यस्त हों, यह मत भूलिए कि आपके मां-बाप भी बूढ़े हो रहे हैं तो जब आप उनके साथ समय बिता सकें, बिताएं।'
इस खबर को शेयर करें