
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार, ऐसी होगी फिल्म की कहानी!
क्या है खबर?
बॉलीवु़ड अभिनेता अक्षय कुमार एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें खुद ही एक 'मिनी बॉक्स ऑफिस' कहा जाता है।
इस समय अक्षय कई सारे प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। वह कई अलग-अलग जेनर की फिल्मों में इस समय काम कर रहे हैं।
अब अक्षय एक और फिल्म में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर बेस्ड होगी।
अक्षय इसमें अजीत का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
निर्देशन
नीरज पांडेय करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को नीरज पांडेय डायरेक्ट करने वाले हैं।
यह पहली बार नहीं है कि जब नीरज और अक्षय साथ काम करने जा रहे हैं।
इसके पहले अक्षय और नीरज 'स्पेशल 26', 'बेबी' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट और रिसर्च पर काम चल रहा है।
इस थ्रिलर फिल्म में अजीत के करियर के कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।
बयान
स्क्रिप्ट फाइनल करने के बाद होगी फिल्म की अनाउंसमेंट- सोर्स
सोर्स के मुताबिक, "नीरज, पहले अजय देवगन के साथ 'चाणक्य' बनाएंगे जिसे कुछ महीने पहले अनाउंस किया गया था। वहीं, अक्षय को भी अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने हैं। फिल्म की टीम ऑफिशियल घोषणा करने से पहले इसकी स्क्रिप्ट को फाइनल कर लेना चाहती है।"
अन्य फिल्म
'उरी' में परेश ने निभाया था अजीत का रोल
जानकरी के लिए बता दें कि विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में परेश रावल का किरदार गोविंद भारद्वाज भी अजीत डोभाल से ही प्रेरित था।
'उरी' से अपना पहला लुक शेयर करते हुए परेश ने लिखा था कि इस किरदार को निभाना उनके लिए गर्व की बात है।
मालूम हो कि 'उरी' में विक्की-परेश के साथ यामी गौतम और मेहित रैना भी अहम किरदारों में थे।
ट्विटर पोस्ट
परेश रावल का ट्वीट
Once in a life time you get opportunity to play role of a real life hero Ajit Doval sir in film URI ! pic.twitter.com/epVY2srddh
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 8, 2018
परिचय
कौन है अजीत डोभाल?
अजीत ने केरल कैडर के 1968 बैच में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया। वह भारतीय खुफिया एजेंसी (IB) के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
उन्होंने सक्रिय रूप से पंजाब और मिजोरम में आतंकवाद-रोधी अभियानों में भाग लिया।
अजीत ने साल 1999 में कंधार (अफगानिस्तान) से IC-814 से यात्रियों को छुड़वाने की बातचीत की प्रक्रिया में शामिल थे।
वहीं, बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति तैयार करने में भी अजीत का अहम रोल था।
जानकारी
कीर्ति चक्र पाने वाले अजीत पहले पुलिस अधिकारी
बता दें कि साल 1989 में अजीत को कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान सिर्फ मिलिट्री में दिया जाता है। लेकिन अजीत डोभाल इसे पाने वाले पहले पुलिस अधिकारी बने।
अन्य प्रोजेेक्ट्स
इन फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं अक्षय
वहीं, अक्षय को अजीत के रोल में उन्हें देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है।
अक्षय के अन्य वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'मिशन मंगल', 15 अगस्त को रिलीज़ होगी।
इसी साल अक्षय की 'गुड न्यूज' भी रिलीज़ होगी। इसमें अक्षय के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी दिखेंगी।
इसके अलावा अक्षय, 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी।
अक्षय, 'बच्चन पांडेय' में भी दिखाई देंगे।