'फिलहाल 2' का फर्स्ट लुक जारी, अक्षय बोले- इस बार मोहब्बत सीधे रूह को छुएगी
अक्षय कुमार और नुपुर सैनन पर फिल्माया गया गाना 'फिलहाल' रिलीज होते ही हिट हो गया था। इसके बाद लोगों ने गाने के दूसरे पार्ट की डिमांड कर दी थी। प्रशंसकों की बेताबी देखते हुए अब अक्षय ने 'फिलहाल' के सीक्वल 'फिलहाल 2' की झलक दर्शकों को दिखा दी है, जिसमें एक बार फिर अक्षय और नुपुर की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। आइए जानते हैं अक्षय ने सोशल मीडिया पर गाने का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए क्या लिखा।
इस बार रूह तक पहुंचेगी अक्षय-नुपुर की प्रेम कहानी
अक्षय कुमार ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर गाने का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'और दर्द जारी है... यदि 'फिलहाल' ने आपके दिल को छुआ तो 'फिलहाल 2- मोहब्बत' आपकी रूह को छू लेगी। पेश है इसका फर्स्ट लुक। हमारे साथ बने रहिए, 30 जून को गाने का टीजर रिलीज हो रहा है।' दूसरी तरफ नुपुर ने लिखा, 'वो कहते हैं कि बहुत बहुत बहुत इंतजार फल 'फिलहाल 2' होता है। तैयार हो जाइए हमसे मोहब्बत करने के लिए।'
यहां देखिए अक्षय का पोस्ट
अप्रैल में अक्षय ने की थी 'फिलहाल 2' की घोषणा
इस साल अप्रैल में अक्षय ने घोषणा की थी कि म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का दूसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है। पिछले साल 15 दिसंबर को नुपुर सैनन के जन्मदिन पर म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' के निर्देशक अरविंद खैरा ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो की कास्ट और क्रू के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'फिलहाल पार्ट-2 ...और दर्द जारी है। आप सभी को यह भी पसंद आएगा।
'फिलहाल' ने यू-ट्यूब पर मचाया था तहलका
'फिलहाल' 2019 में रिलीज हुआ था, जिसे गायक बी प्राक ने अपनी आवाज दी थी। इसे अब तक यू-ट्यूब पर 1 अरब से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसमें समाज की कड़वी सच्चाई दिखाई गई कि किस तरह इज्जत के नाम पर दो प्यार करने वालों को अलग कर दिया जाता है। अक्षय और नुपुर एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन परिवार और समाज के दबाव में दोनों अलग हो जाते हैं और किसी और से शादी कर लेते हैं।
जानिए कौन हैं नुपुर सैनन
नुपुर अभिनेत्री कृति सैनन की छोटी बहन हैं, जो एक बेहतरीन सिंगर हैं। वह भी धीरे-धीरे मनोरंजन जगत में अपने पांव पसार रही हैं। कृति भी सोशल मीडिया पर नुपुर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें हमेशा लाइमलाइट में रखती हैं। कहा जा रहा है कि नुपुर जल्द ही फिल्मी दुनिया में आगाज करेंगी। कुछ फिल्मों से उनका नाम जुड़ भी चुका है, लेकिन अभी तक खुद नुपुर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बात नहीं की है।