Page Loader
अक्षय कुमार ने बेचा अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट, जानिए कितने में हुआ सौदा
अक्षय कुमार ने बेचा अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

अक्षय कुमार ने बेचा अपना मुंबई वाला अपार्टमेंट, जानिए कितने में हुआ सौदा

Feb 06, 2025
05:49 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, बल्कि उनकी आलीशान लाइफस्टाइल भी खूब सुर्खियां बटोरती है। अब खबर आ रही है कि अक्षय और उनकी पत्नी-लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपना मुंबई वाला एक अपार्टमेंट बेच दिया है, जो वर्ली के टॉवर B की 39वीं मंजिल पर स्थित है। आइए बताते हैं अक्षय और ट्विंकल ने अपना यह अपार्टमेंट कितने करोड़ रुपये में बेचा है।

रिपोर्ट

80 करोड़ रुपये में बेचा घर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय और ट्विंकल ने अपना यह अपार्टमेंट 80 करोड़ रुपये में बेच दिया है। उनका यह अपार्टमेंट 6,830 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला है और इसमें 4पार्किंग स्लॉट हैं। यह 3BHK में बना डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। इसके अलावा अक्षय के पास खार वेस्ट में एक आलीशान अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत 7.8 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि अक्षय लगभग 750 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

फिल्में

'स्काई फोर्स' को लेकर चर्चा में अक्षय

काम के मोर्चे पर बात करें तो अक्षय इन दिनों फिल्म 'स्काई फोर्स' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। उनकी यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म के जरिए वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म में निमरत कौर और सारा अली खान भी हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' अब तक 104.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।