
कभी खलनायक बन डराया तो कभी कॉमेडी से किया कमाल, कब-कब पर्दे पर छाए अक्षय कुमार?
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। आजकल वह जोर-शोर से अपनी इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय के करियर की दिशा और दशा बदलकर रख देगी।
फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। फिल्म में अक्षय एक कथकली डांसर के रूप में नजर आएंगे।
इस फिल्म की रिलीज से पहले एक नजर अक्षय के सबसे दमदार किरदारों पर।
#1 और #2
रौब वाले और देशभक्ति से लबरेज किरदार
तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक 'राउडी राठौर' में अक्षय का लुक, जबरदस्त एक्शन और धमाकेदार डायलॉग लोगों को बेहद पसंद आए। इससे परे 'एयरलिफ्ट' से लेकर 'बेबी' और 'हॉलिडे' जैसी कई फिल्मों में अक्षय ने देशभक्त बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया।
उधर सारागढ़ी के युद्ध की कहानी 'केसरी' में ब्रिटिश इंडिया के सिख जवान के रूप में अक्षय जोश भर देते हैं। एक्शन से लेकर इमोशन तक अक्षय ने किरदार के साथ पूरा न्याय किया।
#3 और #4
भगवा चोले वाला मनोवैज्ञानिक और कॉमेडियन
'भूल भुलैया' में रोमांस न करने वाला मनोवैज्ञानिक सबको खूब रास आया। ये उन कुछ फिल्मों में से थी जिसमें हीरो रोमांस नहीं करता। फिल्म में अक्षय मनोवैज्ञानिक बने, जो एक भूतिया कहानी को हल करने की कोशिश करता है।
उधर 'हेरा फेरी' में अक्षय ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को इतना हंसाया कि जिसने भी एक बार फिल्म देखी फैन हो गया। 'हे बेबी', 'वेलकम' और 'भागमभाग' जैसी फिल्मों में भी अक्षय ने अपनी कॉमेडी से धमाल मचाया।
#5
खलनायक वाले किरदार
अक्षय अब तक कई फिल्मों में विलेन बन चुके हैं, लेकिन रजनीकांत अभिनीत '2.0' में उन्होंने एक ऐसे खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई कि हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म में अक्षय का अवतार बेहद खौफनाक था।
फिल्म 'अजनबी' ने भी दर्शकों को अक्षय के खलनायक अवतार से मिलवाया था और नकारात्मक भूमिका के लिए इस फिल्म ने अक्षय को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिलाया।
'खिलाड़ी 420' में भी अक्षय ने विलेन बनकर खूब दिल जीते।
#6 और #7
किन्नर का किरदार और एक्शन
फिल्म 'लक्ष्मी' में अक्षय लाल साड़ी, बड़ी बिंदी और चूड़ियां पहने नजर आए। इसमें उन्होंने किन्नरों की जिंदगी में आने वाली परेशानी को दिखाने की कोशिश की थी और उन्होनें दर्शकाें के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही लूटी थी।
इन सबसे परे अक्षय को एक्शन फिल्मों में खूब पसंद किया गया। अक्षय की यह फिल्म उनके एक्शन के लिए याद की जाती है। इसके अलावा 'मोहरा' और 'सुहाग' जैसी फिल्मों में भी अक्षय के एक्शन को सराहा गया।