Page Loader
नेपोटिज्म की बहस के चलते 'दोस्ताना 2' में 'बाहरी' कलाकारों को कास्ट करेंगे करण

नेपोटिज्म की बहस के चलते 'दोस्ताना 2' में 'बाहरी' कलाकारों को कास्ट करेंगे करण

May 03, 2021
09:47 pm

क्या है खबर?

हाल में करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' काफी चर्चा में बनी रही है। फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन के बाहर होने के बाद फिल्म की कास्टिंग फिर से होगी। क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के कारण कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए थे। इसके बाद फिल्म के निर्माता करण पर नेपोटिज्म के आरोप लगने लगे थे। अब ऐसी खबर आ रही है कि नेपोटिज्म की बहस के चलते करण 'दोस्ताना 2' में 'बाहरी' कलाकारों को कास्ट करने की सोच रहे हैं।

रिपोर्ट

फिल्म के लिए इन नामों पर किया गया विचार

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दोस्ताना 2' से कार्तिक के बाहर होने के बाद करण अपनी कास्टिंग की योजना में फेरबदल करने वाले हैं। एक सूत्र ने बताया, "फिल्म की कास्टिंग को लेकर करण अपनी क्रिएटिव टीम और निर्देशक से कई बार मुलाकात कर चुके हैं। फिल्म के लिए अक्षय कुमार, राजकुमार राव, वरुण धवण, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और सिद्धांत चतुर्वेदी के नामों पर विचार किया गया है। हालांकि, करण फिल्म में अक्षय को कास्ट कर सकते हैं।"

जानकारी

आउटसाइडर्स की दृष्टि से अक्षय हैं पहली पसंद

सूत्र ने बताया कि करण फिल्म में अक्षय को शामिल करने में रुचि दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन नामों में अक्षय एक बड़ा नाम हैं। अक्षय 'दोस्ताना' फ्रेंचाइजी को बहुत आगे ले जा सकते हैं। खबरों की मानें तो बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस से बचने के लिए करण अक्षय को कास्ट करना चाहते हैं। करण इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर की बहस को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए अक्षय मेकर्स की पहली पसंद हैं।

बयान

पांच शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में चार हैं आउटसाइडर्स- सूत्र

सूत्र ने आगे कहा, "यदि तय योजना के हिसाब से काम नहीं होता है, तो हमें दूसरे कलाकारों के साथ काम करने के बारे में सोचना होगा। पांच शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में से चार आउटसाइडर्स हैं, इसलिए मेकर्स ने अपने विकल्प खुले रखे हैं। मूल रूप से फिल्म की कास्टिंग को लेकर यही आइडिया है कि इसमें आउटसाइडर्स को कास्ट किया जाय।" फिल्म की कास्टिंग से संबंधित प्रक्रिया अभी शुरुआती स्टेज में है।

जानकारी

कास्टिंग के बाद ताजा शेड्यूल का होगा ऐलान

धर्मा प्रोडक्शन लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद फिल्म की कास्टिंग पर अपनी अंतिम मुहर लगाएगी। फिल्म की कास्टिंग के बाद इसके ताजा शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।

सूचना

2019 में की गई थी 'दोस्ताना' के सीक्वल की घोषणा

'दोस्ताना' के सीक्वल की घोषणा जून, 2019 में की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर, 2019 में शुरू हो गई थी। पिछले साल मार्च में कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग को बंद करना पड़ा था। तभी से फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका है। कहा जा रहा था कि कार्तिक फिल्म में गे कैरेक्टर में दिखेने वाले थे। 'दोस्ताना 2' के दूसरे लीड कलाकार लक्ष्य भी गे के किरदार में दिखेंगे।

जानकारी

'दोस्ताना' में दिखे थे ये कलाकार

'दोस्ताना' को तरण मनुसुखानी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में दिखे थे। इसके गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे। वहीं 'दोस्ताना 2' को कॉलिन डी कुन्हा निर्देशित कर रहे हैं। यह बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए करण ने ट्वीट किया था, 'इस फिल्म में जबरदस्त पागलपन देखने को मिलेगा।'