अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' होगी भारत की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म
क्या है खबर?
अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। एक साल में उनकी ढेर सारी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं।
आखिरी बार अक्षय, परिणीति चोपड़ा के साथ 'मिशन रानीगंज' में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
वर्तमान में अक्षय 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका निर्देशन साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं।
यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म होगी।
रिपोर्ट
अगले साल 15 जनवरी से शुरू होगी शूटिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय अगले साल 15 जनवरी से 'हाउसफुल 5' की शूटिंग करने वाले हैं।
नाडियाडवाला इस फिल्म को अमेरिका में बड़े पैमाने पर शूट करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन फिलहाल चालू है।
नाडियाडवाला ने कुछ समय पहले बताया था कि 'हाउसफुल 5' को लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जाएगा और यह भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म होगी।
फिल्म की कहानी भी बहुत अलग होगी।
हाउसफुल 5
नोरा फतेही भी बनीं 'हाउसफुल 5' का हिस्सा
नाडियाडवाला ने इस साल जून में सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त यानी 'हाउसफुल 5' का ऐलान किया था।
2024 में दिवाली के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे।
नोरा फतेही भी 'हाउसफुल 5' का हिस्सा हैं और इसमें उनकी भूमिका बेहद अहम है। फिल्म में नोरा को पहले कभी ना देखा गया अवतार देखने को मिलेगा।
फिल्म में जल्द ही उनके नाम की घोषणा की जाएगी।