LOADING...
'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में राधिका मदान के साथ रोमांस कर सकते हैं अक्षय
अक्षय कुमार की जोड़ीदार बनेंगी राधिका मदान

'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में राधिका मदान के साथ रोमांस कर सकते हैं अक्षय

Mar 24, 2022
01:39 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के रीमेक बन चुके हैं। अब इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक बन रहा है, जिसके हीरो अक्षय कुमार हैं। फिल्म के लिए उनका नाम तो फाइनल हो गया था, लेकिन हीरोइन का नाम सामने नहीं आया था। अब खबर है कि इस फिल्म में अक्षय अभिनेत्री राधिका मदान के साथ दिख सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

रिपोर्ट

महाराष्ट्र की एक महिला की भूमिका में होंगी राधिका

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, निर्माताओं ने रीमेक के लिए राधिका मदान को चुना है। उन्हें लगता है कि फिल्म में राधिका और अक्षय की जोड़ी खूब जमेगी। राधिका इसमें अपर्णा बालामुरली की भूमिका निभाती दिखेंगी। राधिका महाराष्ट्र की एक महिला की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म के शुरू होने से पहले एक्ट्रेस को वहां की बोली भी सीखनी होगी। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। निर्देशक ने हिंदी दर्शकों के हिसाब से फिल्म का सेट बनवाया है।

कहानी

कुछ ऐसी है 'सोरारई पोटरु' की कहानी

इस फिल्म का पहले से ही हिदी में डब्ड वर्जन 'उड़ान' नाम से उपलब्ध है। 'सोरारई पोटरु' में सूर्या के अलावा परेश रावल और अपर्णा बालामुरली मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक ऐसे गरीब शख्स की कहानी है, जो खुद की एयरलाइन कंपनी खोलना चाहता है। एक गरीब परिवार का लड़का अपना सपना पूरा करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है। परेश ने एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया है, जो सूर्या के रास्ते में बाधा बनता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

'सोरारई पोटरु' एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से बिजनेसमैन बने GR गोपीनाथ के जीवन पर आधारित है। गोपीनाथ का ही प्रयास था, जो आज हवाई यात्रा सपने से सच में तब्दील हो चुकी है। वह देश की पहली बजट एयरलाइन एयर डेक्कन के फाउंडर रहे हैं।

फिल्में

ये हैं राधिका की आने वालीं फिल्में

राधिका जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' में नजर आएंगी। नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, कुमुद मिश्रा और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की टोली में शामिल हैं। राधिका फिल्म 'सना' में नजर आएंगी। फिल्म से हाल ही में पूजा भट्ट का नाम जुड़ा है। वह इसमें राधिका की मां का किरदार निभाने वाली हैं। राधिका वेब सीरीज 'AK 47' से भी जुड़ी हैं, जिसमें रवि किशन और शेखर सुमन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

आगाज

'पटाखा' से रखा था राधिका ने बॉलीवुड में कदम

राधिका ने फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में आगाज किया था। इसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा नजर आई थीं। इसके बाद राधिका को फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' में देखा गया। वह 'अंग्रेजी मीडियम' और 'शिद्दत' जैसी फिल्मों में भी दिखीं। राधिका ने टीवी से बॉलीवुड का रुख किया था। सबसे पहले वह 'झलक दिखला जा 8' में बतौर प्रतियोगी नजर आई थीं। इसके बाद धारावाहिक 'मेरी आशिकी तुम से' के जरिए वह घर-घर में लोकप्रिय हुईं।