
'केसरी 2' की हो रही हालत खराब, उधर अक्षय कुमार को लेकर हो गया बड़ा ऐलान
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं।
इतिहास पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, वहीं समीक्षकों ने भी इस फिल्म को पसंद किया है। हालांकि, बाक्स ऑफिस पर भी यह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही है।
हाल ही में निर्देशक ने ऐलान किया कि वह 'केसरी' फ्रैंचाइजी की कई किस्तें लाएंगे।
ऐलान
'केसरी' की आने वाली सभी किस्तों में नजर आएंगे अक्षय
न्यूज 18 से करण बोले, "केसरी फ्रैंचाइजी को अक्षय सर ही लीड करेंगे। 'केसरी चैप्टर 2' को बेशुमार प्यार मिला है। ऐसे में अब हम कई और असल जिंदगी के नायकों की कहानी को बड़े पर्दे पर लाएंगे, जिसकी योजना भी मैं बना चुका हूं। इस फ्रैंचाइजी की हर फिल्म के हीरो अक्षय होंगे। हम लंबे समय से फ्रैंचाइजी के दूसरे भाग का नाम नहीं तय कर पा रहे थे। अक्षय ने ही हम 'केसरी चैप्टर 2' नाम सुझाया था।"
कमाई
क्या हिट हो पाएगी 'केसरी 2'?
अक्षय लंबे वक्त से एक हिट की तलाश में हैं, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा।
यूं तो उन्हें हालिया रिलीज 'केसरी 2' से अब भी यही उम्मीद है, लेकिन फिल्म हिट की सूची में आएगी या नहीं, यह जानने का कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है और यह अब तक भारत में महज 42.20 करोड़ रुपये कमा पाई है। छठे दिन इसने सबसे कम 3.20 करोड़ रुपये कमाए।
वाहवाही
अक्षय की फिल्म में हो रही खूब तारीफ
'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर कैसा भी प्रदर्शन करे, लेकिन अक्षय पटरी पर लौट आए हैं।
उनका किरदार और फिल्म में उन्होंने इतना जबरदस्त काम किया है कि हर कोई तारीफ करता रह गया। अब क्योंकि जनता का उनसे थोड़ा भरोसा उठा है तो वापस आने में वक्त लगेगा, लेकिन निर्देशक को पूरा विश्वास है, इसलिए उन्होंने अक्षय को आंखें मूंदकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
अक्षय ने 'केसरी 2' में नामचीन वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है।
फिल्म
'केसरी 2' की कहानी और किरदार
'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है।
अक्षय ने इसमें निडर वकील नायर का किरदार निभाया है, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
आर माधवन ने ब्रिटिश पक्ष का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले तो अनन्या पांडे, अक्षय की सहायक वकील दिलरीत गिल की भूमिका में हैं।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।