सलमान खान से दीपिका पादुकोण तक, बॉलीवुड के ये सितारे भरते हैं सबसे ज्यादा टैक्स
बॉलीवुड सितारों की फिल्मों से लेकर उनके गाने और उनकी लाइफस्टाइल तक लोगों के बीच चर्चा में रहती है। जहां बॉलीवुड के नामचीन कलाकार अपनी एक फिल्म और एक गाने के लिए करोड़ों रुपये फीस के तौर पर लेते हैं, वहीं इनकम टैक्स भी वे करोड़ों रुपये भरते हैं। इस फेहरिस्त में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक का नाम शुमार है। आपके चहिते सितारे आयकर विभाग को कितने करोड़ रुपये का भुगतान करते हैं, आइए जानते हैं।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेताओं में अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर आता है। वह पिछले कई सालों से सबसे ज्यादा टैक्स देते आ रहे हैं। आयकर विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो उस समय पर सबसे ज्यादा टैक्स अक्षय ने चुकाया था। उन्होंने 2022 में 29.5 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया था। आयकर विभाग ने इसके लिए अक्षय को एक सम्मान पत्र भी भेजा था।
शाहरुख खान और सलमान खान
देश के सबसे अमीर सितारों में से एक शाहरुख भी अपने बेहतरीन नागरिक होने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं।्र मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में उन्होंने करीब 22 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स चुकाया था। शाहरुख की कुल संपत्ति 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हैे। उधर सलमान खान भी भारी-भरकम टैक्स भरने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने कुछ ही समय पहले 44 करोड़ रुपये टैक्स चुकाया था। वह 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट
अभिनेत्रियों में टैक्स जमा करने के मामले में दीपिका पादुकोण सबसे आगे हैं। वह 2016-2017 में 10 करोड़ रुपये तक का टैक्स जमा कर चुकी हैं। दीपिका 500 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। उनके बाद सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया 4 से 5 करोड़ रुपये तक का टैक्स भरती हैं। बताया जाता है कि आलिया की नेट वर्थ करीब 550 करोड़ रुपये है।
अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हर साल करोड़ों रुपये टैक्स भरते हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक शहंशाह का बोलबाला है। 2018-19 में अमिताभ ने 70 करोड़ रुपये का भारी-भरकम टैक्स चुकाया था। ऋतिक रोशन भी टैक्स देने के मामले में पीछे नहीं हैं और एक समय तो उन्होंने 80 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के तौर पर दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर साल लगभग 25.5 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर अदा कर रहे हैं।