Page Loader
'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर जारी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने किया जबरदस्त एक्शन 
'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर जारी (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर जारी, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने किया जबरदस्त एक्शन 

Jan 24, 2024
10:07 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। बीते कुछ दिनों से लगातार फिल्म के पोस्टर ने प्रंशसकों के उत्साह को बढ़ाया हुआ है। अब 'बड़े मियां छोटे मियां' का दमदार टीजर सामने आ गया है, जिसमें अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक्शन से लबरेज होगी, जिसकी झलक टीजर में साफ दिख रही है।

BMCM

ईद के खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म

अक्षय ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर साझा करते हुए लिखा, 'दिल से सिपाही, दिमाग से शैतान हैं हम। बचके रहना हम से, हिंदुस्तान हैं हम। ' यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद यह फिल्म अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज वाली है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर जारी