
'बड़े मियां छोटे मियां': गानों में दिखेगी अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारन की तिगड़ी
क्या है खबर?
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पिछले लंबे समय से चर्चा में है।
इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
आए दिन फिल्म से जुड़ी अलग-अलग जानकारी सामने आती है।
ताजा खबर यह है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' के 3 गानों में अक्षय, टाइगर और सुकुमारन की तिगड़ी देखने को मिलेगी, जिसकी शूटिंग वह अगले साल जनवरी में करेंगे।
रिपोर्ट
15 जनवरी को शुरू होगी गानों की शूटिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय, टाइगर और सुकुमारन 15 जनवरी से शुरू होने वाले 'बड़े मियां छोटे मियां' के अंतिम शेड्यूल के लिए फिर से एक साथ आने के लिए तैयार हैं।
इसमें वह फिल्म के 3 गानों की शूटिंग करने वाले हैं और तीनों कलाकार बहुत उत्साहित हैं।
इस फिल्म के लिए संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है, जो 'जर्सी', 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
बड़े मियां छोटे मियां
कब रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'?
'बड़े मियां छोटे मियां' अगले साल ईद पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह फिल्म 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी।
इसमें सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी हैं। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय और टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां 2' का टीजर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के साथ जारी किया जाएगा। यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।