Page Loader
अक्षय कुमार ने 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार ने 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2' की आपार सफलता पर दी प्रतिक्रिया

अक्षय कुमार ने 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया

Aug 17, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म का मुकाबला 'गदर 2' से हो रहा है, लेकिन 'गदर 2' के सामने 'ओह माय गॉड 2' देखने वालों की संख्या कम है। बावजूद इसके अब अक्षय ने 'OMG 2' और 'गदर 2' की सफलता के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय फिल्म इतिहास का सबसे महान सप्ताह देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहा है।

पोस्ट

जानिए 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2' का कारोबार 

अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का प्रोमो वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ओह माय गदर को इतना प्यार देने और हमें भारतीय फिल्म इतिहास का सबसे महान सप्ताह देने के लिए हमारे दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्यार और सामान।' जहां 'ओह माय गॉड 2' 80 करोड़ रुपये से अधिक का कोरबार कर चुकी है तो वहीं 'गदर 2' की कमाई 300 करोड़ रुपये की ओर है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट