अक्षय कुमार को हुआ कोराेना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं होंगे शरीक
बॉलीवुड गलियारों में भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खबरें छाई हुई हैं। वे आज यानी 12 जुलाई को एक-दूजे के हो जाएंगे। फिल्मी दुनिया के कई सितारों को अंबानी परिवार ने शादी का न्योता दिया है। अक्षय कुमार भी शादी में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब खबर है कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। लिहाजा अब अभिनेता अनंत-राधिका की शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाएंगे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अक्षय ने किया खुद को आइसोलेट
हिन्दुस्तान टाइम्स को अभिनेता से जुड़े सूत्र ने बताया, अक्षय अपनी हालिया रिलीज 'सरफिरा' का प्रचार कर रहे थे, तब उन्हें तबीयत खराब महसूस हुई। उनकी प्रमोशन टीम के कुछ सदस्यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने टेस्ट कराने का फैसला किया। शुक्रवार सुबह अक्षय की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया। फिलहाल वह क्वारंटाइन में हैं। उधर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।
2021 में भी कोरोना से संक्रमित हुए थे अक्षय
2021 में भी अक्षय कोरोना की चपेट में आए थे। उन्होंने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी थी। उस समय अक्षय फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने लिखा था, 'आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए, अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें। जल्द वापस लौंटूंगा।'
रिलीज हाे चुकी अक्षय की फिल्म 'सरफिरा'
अक्षय फिल्म 'सरफिरा' के प्रचार में जुटे थे, लेकिन अब उन्हें प्रचार कार्यक्रमों से बाहर होना पड़ा है। फिल्म आज यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं अक्षय के साथ-साथ परेश रावल की भी खूब तारीफ हो रही है। अक्षय जल्द ही 'स्काई फोर्स', 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3', 'सिंघम अगेन' और सी शंकरन नायर की बायोपिक में नजर आएंगे।
इस साल जनवरी में सामने आया था संक्रमण का पहला मामला
दुनियाभर में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस अब भी सक्रिय है। यह वायरस अलग-अलग वैरिएंट में अब भी लोगों में फैल रहा है। महाराष्ट्र में इस साल मई में ओमिक्रॉन के KP.2 वेरिएंट के 91 मामले सामने आए थे। कोविड-19 ओमिक्रॉन सब वेरिएंट KP.2 का पहला मामला इस साल जनवरी में सामने आया था। इसके बाद से ही मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, इस वेरिएंट की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या नहीं बढ़ी है।