
अक्षय कुमार ने 'फुकरे' के निर्देशक से मिलाया हाथ, कॉमेडी फिल्म से मचाएंगे धमाल
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टारों में गिने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को हमने सालों से कई तरह के किरदार निभाते देखा है।
जहां उनका एक्शन वाला रूप धमाकेदार होता है, वहीं दर्शकों को उनका कॉमेडी से भरपूर अंदाज भी खूब पसंद आता है।
अक्षय को कॉमेडी फिल्मों में देखना पसंद करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।
दरअसल, दावा किया जा रहा है कि अक्षय ने एक कॉमेडी के लिए 'फुकरे' के निर्देशक से हाथ मिलाया है।
नई फिल्म
अक्षय ने मृगदीप सिंह लांबा के साथ मिलाया हाथ
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के लिए निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
मृगदीप को 'फुकरे' फ्रेंचाइजी का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है।
सूत्र ने खुलासा किया है कि अक्षय काफी समय से एक ऐसी कॉमेडी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे थे, जो उनकी कॉमिक टाइम के हिसाब से हो। अभिनेता की तलाश मृगदीप से मिलकर खत्म हुई है।
कॉमेडी
कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म
सूत्र ने कहा, "अभिनेता हाल ही में मृगदीप से मिले थे और उनके विचार से प्रभावित हुए।"
निर्दशक 'फुकरे' फ्रेंचाइजी के बाद हास्य की एक अलग ही दुनिया बनाना चाह रहे हैं। यह फिल्म पूरी तकह से कॉमेडी से भरपूर होगी, जिसमें हास्य के हर तरीके का रस मिलेगा।
सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग 2024 की दूसरी छमाही में शुरू की जाएगी और यह अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कास्ट
फिल्म के लिए जारी कास्टिंग
सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी कॉमेडी फिल्मों की तरह ही इसमें भी अक्षय के साथ बहुत से प्रतिभाशाली अभिनेता होंगे।
इसके पीछे निर्देशक की सोच यह है कि अलग-अलग अभिनेताओं का चरित्र फिल्म में अलग ढंग से रस घोलेगा।
गौतम मेहरा द्वारा लिखित इस आगामी फिल्म के लिए कास्टिंग चल रही है।
बता दें, अभी अक्षय और निर्देशक दोनों में से किसी की भी तरफ से इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
जानकारी
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्में
अक्षय ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। 'हेरा फेरी', 'हेरा फेरी 2', 'भूल भुलैया', 'गरम मसाला', 'सिंह इज किंग', 'दे दना दन', 'भागम भाग', 'वेलकम', 'हाउसफुल' जैसी तमाम कॉमेडी फिल्मों में अक्षय को दर्शकों से प्यार मिला है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार
अक्षय इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन दिनों अभिनेता फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके बाद अक्षय के पास 'वेलकम टू द जंगल', 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
'वेलकम टू द जंगल' में उनके साथ श्रेयस तलपड़े, सुनील शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे।