LOADING...
अक्षय कुमार महाशिवरात्रि से पहले पहुंचे महाकुंभ, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी; वीडियो हो रहा वायरल
अक्षय कुमार महाशिवरात्रि से पहले पहुंचे महाकुंभ

अक्षय कुमार महाशिवरात्रि से पहले पहुंचे महाकुंभ, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी; वीडियो हो रहा वायरल

Feb 24, 2025
01:11 pm

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार महाशिवरात्रि से पहले आज यानी 24 फरवरी को महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस वक्त सोशल मीडिया पर अक्षय के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अक्षय ने मीडिया से बातचीत की और महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।

बयान

अक्षय ने कही ये बात

अक्षय ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री योगी जी को महाकुंभ में इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देता हूं। बहुत ही मजा आया। बढ़िया इंतजाम किया है योगी जी ने। बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं इस बार कुंभ में। अंबानी-अडानी के अलावा अब तक कई सितारे आ चुके हैं। जिस हिसाब से इंतजाम किया है वो बहुत ही बढ़िया है।" अक्षय से पहले अनुपम खेर, नीना गुप्ता और हेमा मालिनी जैसे सितारे भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो