दिवाली पर रिलीज नहीं होगी अक्षय की 'सूर्यवंशी', मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' लंबे समय से अपनी रिलीज का इंतजार कर रही है। अब 15 अक्टूबर से सिनेमाघर फिर से खुलने की इजाजत मिलने के बाद फैंस में भी इस फिल्म की रिलीज के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, अब रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO शिबाशीष सरकार ने गुरुवार को इन खबरों का खंडन कर दिया।
15 अक्टूबर से सिनेमाघर ठीक से खुलने पर शंका
शिबाशीष ने कहा कि 50 फीसदी दर्शकों के लिए सिनेमाघर खुलने की अनुमति से वह काफी खुश हैं। हालांकि, अब भी यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि 15 अक्टूबर के बाद सिनेमाघर खुलने पर यह ठीक से चल भी पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे में दिवाली के मौके पर 'सूर्यवंशी' को रिलीज कर पाना संभव ही नहीं है। वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द ही सिनेमाघरों को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी करने वाला है।
दिवाली पर किसी हाल में नहीं रिलीज हो सकती फिल्म
शिबाशीष ने कहा कि यह तो साफ है कि दिवाली पर फिल्म रिलीज नहीं होगी। इसे लेकर कोई फैसला भी नहीं लिया है। उन्होंने कहा, "15 अक्टूबर से सभी सिनेमाघर नहीं खुल पाएंगे। अगर 1 नवंबर से भी पूरे देश सिनेमाघरों को खोला गया तो भी 10 या 15 दिनों में किसी फिल्म को रिलीज करने का फैसला नहीं लिया जा सकता।" शिबाशीष के अनुसार अभी यह साफ नहीं है कि 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' कब रिलीज होगी।
फिल्मों की रिलीज के दिसंबर से मार्च का समय बेहतर
शिबाशीष ने कहा कि 'सूर्यवंशी' और '83' की रिलीज के लिए दिसंबर से मार्च तक के समय को सबसे अच्छा माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की है।
कोरोना की वजह से टली फिल्मों की रिलीज डेट
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सूर्यवंशी' 24 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में अक्षय के अलावा कटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे। वहीं, कबीर खान केक निर्देशन में बनी '83' को 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज किया जाने वाला थी। यह फिल्म 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण दोनों ही फिल्मों की रिलीज अनिश्चित समय के लिए टाल दी गई।