अक्षय ने साइन की नई कॉमेडी फिल्म, जुलाई में शुरू करेंगे काम
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में साल में चार-पांच फिल्में रिलीज करने के लिए जाना जाता है।
कोरोना के कारण इस साल अब तक अक्षय की केवल एक ही फिल्म 'लक्ष्मी' रिलीज हो पाई है। जिसे कल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। यह उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
वहीं, अब अक्षय अपनी अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। रिपोर्ट्स है कि इस बार फिर वह कॉमेडी शैली में हाथ आजमा रहे हैं।
कहानी
अक्षय को बेहद पसंद आई कहानी
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, हाल ही में अक्षय ने मुदस्सर अजीज की अगली फिल्म के लिए हांमी भर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय को जब इस फिल्म की कहानी सुनाई गई तो उन्हें यह बेहद पसंद आई और उन्होंने तुरंत इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी।
अक्षय हमेशा की तरह इस बार भी असल जिंदगी की कहानियों और मनोरंजन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में हैं। इसी कारण उन्होंने मुदस्सर की इस फिल्म के लिए साइन किया।
जानकारी
जुलाई में शुरू होगी शूटिंग
खबरों की मानें तो मुदस्सर अपनी इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी जुलाई, 2021 में शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, फिलहाल इस कॉमेडी फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
कॉमेडी फिल्म
पहले भी कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं मुदस्सर
गौरतलब है कि मुदस्सर अजीज इससे पहले 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'पति पत्नी और वो' का रीमेक भी बना चुके हैं। उनकी दोनों ही फिल्मों को दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी।
अब देखना यह है कि वह अक्षय के साथ मिलकर अपनी अगली कॉमेडी फिल्म में क्या कमाल दिखा पाते हैं। हालांकि, एक ओर अक्षय पहले ही अपने कॉमेडी अंदाज से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं अक्षय
अक्षय की फिल्मों पर बात करें तो इन दिनों वह 'बेल बॉटम' की शूटिंग में भी व्यस्त चल रहे हैं। जबकि पिछले काफी समय से रोहित शेट्टी के निर्देशन बन फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण इसकी रिलीज को रोक दिया गया है।
इसके बाद उन्हें 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधन' में भी देखा जाएगा।
रिपोर्ट्स हैं कि अक्षय ने एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म भी साइन की है।