अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' का पहले ही दिन हाल-बेहाल, 'इंडियन 2' ने किया कमाल
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार पिछले काफी समय से फिल्म 'सरफिरा' को लेकर चर्चा में थे। उनकी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, वहीं अक्षय के अभिनय की भी चारों ओर तारीफ हो रही है।
बावजूद इसके सिनेमाघरों में पहले दिन उनकी इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए। फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो उम्मीद के मुताबिक काफी कम हैं।
कलेक्शन
महज इतने करोड़ रुपये बटोर सकी फिल्म
सैकनिल्क के मुताबिक 'सरफिरा' ने रिलीज के पहले दिन महज 2.40 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं। आधिकारिक आकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
यह कमाई काफी निराशाजनक इसलिए है, क्योंकि फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
इस लिहाज से फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी खराब है। 5-7 करोड़ रुपये अगर यह फिल्म कमाती तो इसका कलेक्शन ठीक माना जाता।
निराशा
उम्मीदों पर फिरा पानी
अक्षय पिछले काफी समय से एक अदद हिट को तरस रहे हैं। इस साल आई उनकी 350 करोड़ी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
ऐसे में 'सरफिरा' से हर किसी को बड़ी उम्मीदें थीं। अक्षय ने भी फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 'सरफिरा' पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स नजर आई।
हालांकि, उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई बढ़ेगी।
कहानी
'सरफिरा' की कहानी भी जान लीजिए
'सरफिरा' महाराष्ट्र के अंदरूनी गांव में रहने वाला स्कूल मास्टर का बेटा वीर जनार्दन म्हात्रे (अक्षय कुमार) की कहानी है, जो कम लागत वाली एयरलाइंस शुरू करने के इरादे से एयरफोर्स की नौकरी से इस्तीफा दे चुका है। उसे 24 बैंक ऋण देने से इनकार कर चुके हैं। वीर अपने दो दोस्तों के साथ एयरलाइंस खोलने को लेकर प्रयासरत है।
परेश रावल और राधिका मदान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिलम में परेश भी काफी तारीफ हो रही है।
कमाई
'इंडियन 2' ने किया कमाल
सिनेमाघरों में 12 जुलाई को कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंडियन 2' भी रिलीज हुई है। यह कमल हासन की ही 1996 में आई फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है। रकुल प्रीत सिंह भी इसका हिस्सा हैं।
'इंडियन 2' ने रिलीज के पहले जिन 25.6 करोड़ रुपये कमाए हैं। मतलब यह कि कमल, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय से आगे निकल गए हैं और उनकी 'इंडियन 2' ने कमाई के मामले में 'सरफिरा' को कोसों दूर छोड़ दिया है।