अक्षय की 'कैप्सूल गिल' अक्टूबर में आएगी, 'स्टार्ट अप' की रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
अक्षय कुमार का नाम उन सितारों की सूची में शुमार है, जिनकी सालभर में बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज होती हैं। अक्षय को आने वाले दिनों में 'हेरा फेरी 4', 'वेलकम 3' और 'बड़े मियां छोटे मियां 2' में देखा जाएगा, वहीं फिल्म 'स्टार्ट अप' और 'कैप्सूल गिल' भी खिलाड़ी कुमार के खाते से जुड़ी हैं। पिछले कुछ वक्त से 'कैप्सूल गिल' और 'स्टार्ट अप' की रिलीज योजनाओं की चर्चा जोरों पर है। अब फिल्मों की रिलीज तारीख सामने आ गई है।
'कैप्सूल गिल' का नाम बदलकर हुआ 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू'
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अक्षय की 'स्टार्ट अप' इसी साल 1 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, अक्षय की 'कैप्सूल गिल' अक्टूबर में दर्शकों के बीच आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कैप्सूल गिल' का नाम बदलकर 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' रख दिया गया है। निर्माता अगले 2 सप्ताह में 'कैप्सूल गिल' और 'स्टार्ट अप' की रिलीज तारीख की घोषणा कर सकते हैं। 'कैप्सूल गिल' में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी।
इस खबर को शेयर करें